नई दिल्ली: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे इस साल वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी शुरू करने की तैयारी में है. इन ट्रेनों में यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाएं शामिल होंगी. जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद और पुणे के बीच पहली स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चल सकती है. इस तरह की वंदे भारत ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा सुविधाजनक बनेगी और यात्रि जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) और इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) वंदे भारत के स्लीपर कोचों का निर्माण कर रहे हैं. इन्हें इस साल के अंत में लॉन्च किया जाना है. इसके अलावा इन स्लीपर ट्रेनों में आधुनिक सुविधाओं में सेंसर-आधारित लाइटिंग, बेहतर साउंडप्रूफिंग, स्वचालित दरवाजे और प्रत्येक कोच में छोटी पैंट्री शामिल होंगी. इनमें व्हीलचेयर-एक्सेसेबल स्लीपर, आरामदायक बंक बेड और एंटी-स्पिल वॉशबेसिन और स्मेल कंट्रोल सिस्टम वाले बाथरूम भी होंगे.
वंदे भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे की बड़ी पहल का हिस्सा हैं, जिसका मकसद यात्रियों की सुविधा में सुधार और यात्रा के समय को कम करने के लिए देश भर में पेश की जाने वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन सेवाओं की संख्या बढ़ाना है. सिकंदराबाद में नई स्लीपर ट्रेन सेवा वंदे भारत बेड़े को आधुनिक बनाने और बढ़ाने की एक बड़ी योजना का हिस्सा है, जो लंबी दूरी के यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाएगी.
उसी रूट पर मौजूदा शताब्दी एक्सप्रेस, जिसका ट्रैवल टाइम करीब 8 घंटे 25 मिनट है को सिकंदराबाद-पुणे वंदे भारत स्लीपर से बदला जा सकता है, जिसमें यात्री कम से कम एक घंटा पहले अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे. सिकंदराबाद-पुणे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शेड्यूल और स्टॉपेज अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है, क्योंकि रेलवे वर्तमान में बहुप्रतीक्षित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इसका उद्घाटन होते ही पूरा टाइम टेबल जारी किया जाएगा.