• img-fluid

    शहर में धड़ल्ले से बिक रहा है सेकरीन वाला कोल्ड ड्रिंक

  • May 31, 2024

    • नामी कंपनियों से सस्ता रहता है-1 लीटर की बोतल 20 रुपए में मिलती है
    • बच्चे, युवा सभी के लिए हानिकारक-गले से लेकर लीवर तक में होती है परेशानी

    उज्जैन। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और इसमें कोल्ड ड्रिंक की जरूरत बच्चों से लेकर युवा सभी को पड़ती है। उज्जैन शहर में सेकरीन मिला हुआ कोल्ड ड्रिंक जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है धड़ल्ले से बिक रहा है और देखने वाला कोई नहीं हैं।


    शहर में जगह-जगह कोल्ड ड्रिंक की दुकान खुल गई हैं और मशीन लगा दी गई है जिसमें अलग-अलग स्वाद के अनुसार कोल्ड ड्रिंक मिलते हैं। इसमें रसना, आम रस, पाइनापल, कोका-कोला एवं विभिन्न स्वाद के कोल्ड ड्रिंक सीधे मशीन से निकाल कर दिए जाते हैं। इन मशीनों की सफाई कब हुई इस पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है और शकर के स्थान पर सेकरीन मिलाकर सीधे कोल्ड ड्रिंक बेचा जा रहा है। उज्जैन में 40 से 45 ऐसी दुकान खुल गई हैं और यहाँ से खाली बोतल में 1 लीटर कोल्ड ड्रिंक 20 रुपए में दिया जाता है। सस्ता होने के कारण लोग यह कोल्ड ड्रिंक खूब खरीद रहे हैं और इनके शौकिनों में बच्चों की संख्या ज्यादा हैं। यह कोल्ड ड्रिंक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। चिकित्सक डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया सेकरीन गले और लीवर के लिए हानिकारक है। गर्मी के मौसम में बच्चों को ऐसा कोल्ड ड्रिंक सेवन करने से गले की परेशानी अधिक हो रही है। खाद्य औषधि विभाग का भी इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं है। ऐसे में जगह-जगह कोल्ड ड्रिंक की दुकानें धड़ल्ले से खुल रही है और मिलावट वाला कोल्ड ड्रिंक बेचा जा रहा है। छत्री चौक, दौलतगंज, महाकाल क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में ऐसे कोल्ड ड्रिंक की काफी दुकानें खुल गई हैं।

    Share:

    शरीर पर टैटू बनवाने से हो सकती है कई गंभीर बीमारियाँ

    Fri May 31 , 2024
    शहर के युवाओं में टैटू बनवाने का क्रेज बढ़ा-महाकाल मंदिर क्षेत्र में रोजाना सैकड़ों लोग बनवा रहे धार्मिक कृतियों वाले टैटू उज्जैन। शहर के युवाओं में अब टैटू बनवाने का क्रेज बढ़ गया है। यह शौक हर उम्र के लोगों में देखा जा रहा है। यही कारण है कि अब टैटू पार्लर संख्या भी पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved