उज्जैन। बाहर से आए कारीगर जैन मंदिर का प्रभावित हिस्सा हटाने में लगे हुए हैं तथा कार्य चल रहा है। चौड़ीकरण में नयापुरा स्थित पाश्र्वनाथ जैन दिगंबर समाज के मंदिर को हटाने में प्रशासन को खासी मशक्कत करना पड़ी। गुरुवार से पहले तीन दिन तक नगर निगम की और प्रशासन की टीम लगातार वहाँ बातचीत कर रही थी।
एक दिन विरोध के बाद टीम को वापस लौटना पड़ा, फिर एडीएम अनुकूल जैन तथा एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग, निगम आयुक्त आशीष पाठक, उपायुक्त संजेश गुप्ता, कृतिका भीमावद एवं अन्य अधिकारियों ने लगातार जैन समाज के लोगों से चर्चा की और बाद में हल यह निकला कि जैन समाज ने अपने कारीगर और विशेषज्ञ बुलवाएं। बताया जाता है कि जैन समाज ने राजस्थान और भोपाल से पाँच कारीगर को बुलवाया, जिन्होंने कल से मंदिर के गुंबद से अलग-अलग भाग को हटाने का काम शुरू कर दिया है। प्रशासन की क्रेन एवं टीम भी उनकी सहायता कर रही है। जैन समाज ने तीन दिन का समय मंदिर के भाग को हटाने के लिए मांगा है। 3 दिन में सावधानी से जैन समाज के लोग इस मंदिर के बाहर मार्बल से बने पूरे निर्माण को हटा लेंगे। उल्लेखनीय है कि जैन समाज के इसी मंदिर के कारण पिछली बार भी चौड़ीकरण टल गया था और इस बार भी बार-बार विवाद की स्थिति बन रही थी लेकिन प्रशासन की सूझबूझ के कारण पूरे मामले का व्यवस्थित हल हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved