नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टीम इंडिया अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म मैच खेलना है. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि कौन सा भारतीय खिलाड़ी टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाएगा. हैरान करने वाली बात यह रही कि उन्होंने विराट कोहली का नाम नहीं लिया.
अंबाती रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि भारत के लिए टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा होंगे.” बता दें कि जबकि रोहित शर्मा का फॉर्म इस आईपीएल में बहुत अच्छा भी नहीं रहा था. इसके बावजूद अंबाती रायुडू का रोहित पर भरोसा जताना थोड़ा हैरान करने वाला है. रोहित शर्मा ने इस आईपीएल में कुल 417 रन बनाए थे. रोहित ने एक शतकीय पारी भी खेली थी. उनका औसत 32 के आस पास का रहा था.
विराट कोहली की बात करें तो इस स्टार बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2024 बेहतरीन रहा. इस सीजन वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. आरसीबी को लगातार 6 मैचों में जीत दिलाकर प्लेऑफ में पहुंचाने में कोहली का अहम रोल रहा. कोहली ने 15 मैचों में सबसे अधिक 741 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले. इससे पहले उन्होंने 2016 में ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था.
हालांकि, विश्व कप में भारत की ओर से सबसे अधिक रन कौन बनाएगा. यह देखने वाली बात होगी. साल 2022 के टी20 विश्व कप की बात करें तो विराट कोहली ही भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 6 मैचों में कुल 296 रन बनाए थे. उनका उच्चतम स्कोर 96 का रहा था और औसत करीब 98.66 का. टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 4 पचासा जड़ा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved