• img-fluid

    कन्याकुमारी पहुंचे PM मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में करेंगे 45 घंटे का ध्यान

  • May 30, 2024

    कन्याकुमारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार शाम को तमिलनाडु (Tamil Nadu) पहुंचे. यहां वह 45 घंटे का लंबा ध्यान सत्र करने वाले हैं. पीएम मोदी पहले यहीं के पास स्थित भगवती अम्मन मंदिर में पूजा (Worship at Bhagavathi Amman Temple) करने पहुंचे और यहीं से वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial) पहुंचेंगे और लगभग दो दिनों तक ध्यान करेंगे. 1 जून को अपने प्रस्थान से पहले पीएम मोदी यहां संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा (Statue of Saint Tiruvalluvar) का दौरा भी कर सकते हैं. स्मारक और मूर्ति दोनों छोटे-छोटे टापुओं पर बनाए गए हैं, जो समुद्र में अलग-अलग और टीले जैसी चट्टानी संरचनाएं हैं.

    समुद्र के बीच स्थित स्मारक पर पीएम मोदी के 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. भाजपा नेताओं ने कहा था कि पीएम मोदी आज लोकसभा चुनाव प्रचार के समापन के बाद स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे. पीएम ने 2019 के चुनाव अभियान के बाद केदारनाथ गुफा में इसी तरह का प्रवास किया था.


    पीएम मोदी गुरुवार की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे, जहां माना जाता है कि विवेकानन्द ने ‘भारत माता’ के बारे में दिव्य दृष्टि प्राप्त की थी. पीएम मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके प्रवास के दौरान 2000 पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे, यहां तक ​​कि भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेंगे.

    इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को वीडियो संदेश जारी किया था. इसमें पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में अपनी बात कही थी. उन्होंने कहा कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है और इस काशी नगरी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा और आप काशी वासियों के आशीष से ही संभव हो सका है.

    पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा था कि, ‘लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ गया है. मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है. काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत और शास्त्रार्थ की धरती है. लोगों से मतदान की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साथ ही विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है. काशी के लोगों को 1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है. मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी. अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है.’

    Share:

    दमोह लोकसभा सीट पर टिकी है बुंदेलखंड की नजरें, कम मतदान से भाजपा चिंतित, कांग्रेस को खाता खुलने की उम्मीद

    Thu May 30 , 2024
    दमोह। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की दमोह लोकसभा सीट (Damoh Lok Sabha Seat) के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज में चार जून को मतगणना (Counting of votes will be held on June 4 at Polytechnic College) होगी। इस चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच (main contest is between […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved