• img-fluid

    अच्छे दिन आने वाले हैं मोदी जी जाने वाले हैं – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

  • May 30, 2024


    चंडीगढ़ । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं (Good Days are Coming) मोदी जी जाने वाले हैं (Modi ji is about to Go) । इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मनीष तिवारी के लिए आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार देर शाम शहर के बापूधाम में रोड शो करके अपनी ताकत दिखाई। शहर के जिस वार्ड नंबर 3 में यह रोड शो किया गया वह असल में भाजपा का गढ़ है। रोड शो में आप, कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेताओं से लेकर समर्थकों का हजूम उमड़ा दिखाई दिया।


    वाल्मीकी मंदिर-धर्मशाल के सामने वाली सड़क पर केजरीवाला और मनीष तिवारी के साथ काफिला भी साथ में चला, जिसके बराबर समर्थक भी जोश में रहे। रोड शो में केजरीवाल ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। शो को देखने के लिए लोग आसपस के घरों से बाहर सड़क पर उतर आए। केजरीवाल ने माइक संभालते ही आप सुप्रीमो के मुंह से शब्द निकले भारत माता की जय, इंकलाब जिंदबाद, इतने लोग इतनी संख्या में, आई लव यू वहां क्या सीन है। अपने पांच मिटन के संबोधन में उन्होंने कहा कि इतने लोग इक्ट्टे हुए मुझे मिलने के लिए किन शब्दों में आप का धन्यवाद करू बहुत बहुत शुक्रिया।

    उन्होंने कहा कि जेल में आप लोगों को बहुत मिस किया, फिर उन्होंने लोंगो से खुद पूछा आप लोगों ने मिस किया, झूठ तो नहीं बोल रहे? पक्की बात किस-किस ने मिस किया। उन्होंने कहा कि मोदी कहते है केजरीवाल भ्रष्टाचारी है, अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है। जेल में मोदी जी ने मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की। इन्होंने मेरी दवाई बंद कर दी। 20 साल से मुझे बहुत ज्यादा शुगर रहती है 10 साल से इंसुलिन ले रहा हूं, मेरी शुगर 300 और 350 पहुंच गई। डाक्टर कह रहे थे कि अगर शुगर बढ़ जाए तो किडनी लीवर खराब हो सकते थे।

    केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता मोदी जी मेरे साथ क्या करना चाहते थे, लेकिन जिस तरह पूरे देश मे तानाशही मचा रखी है, जिस तरह से गुंडागर्दी मचा रखी है, दोस्तों देश के लिए अच्छी बात नहीं है, गलत तो नहीं कह रहा। आपके लिए खुशखबरी देना चाहता हूं, जेल में इसलिए डाला कि देशभर में प्रचार नहीं कर सकूं, उनको डर लगा कि केजरीवाल प्रचार करेगा तो 20-30 सीट कम हो जाएगी। भला हो सुप्रीम कोर्ट का जिसने कहा केजरीवाल जा प्रचार कर । मैं सब जगह गया। अब आप लोगों के बीच हूं।

    केजरीवाल ने कहा कि आप लोगों को खुशखबरी देना चाहता हूं और दोहराते हुए कहा अच्छे दिन आने वाले हैं मोदी जी जाने वाले हैं। केजरीवाल बोले मनीष तिवारी मेरे मित्र हैं। यहां से खड़े हो रहे है। यहां से 1 नंवर का पंजे का बटन दबना है, क्या किरण खेर यहां आपसे मिलने आई ? क्या कभी शक्ल दिखाई? तिवारी जी को नंबर एक का बोट डालना है। केजरीवाल ने किरण खेर पर भी हमला बोला और कहा कि चंडीगढ़ की जनता भाजपा को वोट देती रही है, लेकिन उन्होंने यहां के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि किरण खेर 10 साल से चंडीगढ़ की सांसद हैं, लेकिन वह कभी चंडीगढ़ के लोगों से मिलने तक नहीं आईं।

    केजरीवाल ने लोगों से मनीष तिवारी को वोट देने की अपील की और कहा कि हमें मिलकर इस बार भाजपा को हराना है। केजरीवाल ने कहा कि 1 जून को बहुत गर्मी होगी, पसीने आएंगे पानी की बोतल साथ लेकर जाना, घर में मत बैठना।एक एक को वोट डलवाना है मंजूर है। मनीष तिवारी ने कहा कि यह देश एक नई सुबह की इंतजार कर रहा है 4 जून को वो सुबह होगी, दक्षिण भारत में भाजपा साफ है और उत्तर भारत में हॉफ है।

    Share:

    केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी है कि दिल्ली को अपने हिस्से का पानी मिले - जल मंत्री आतिशी

    Thu May 30 , 2024
    नई दिल्ली । जल मंत्री आतिशी (Water Minister Atishi) ने कहा कि केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी है (It is also the responsibility of Central Government) कि दिल्ली को अपने हिस्से का पानी मिले (To ensure that Delhi gets its share of Water) । भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में पेयजल का संकट और अधिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved