• img-fluid

    मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से होगा शुरू, हो सकती है इतनी बैठक

  • May 30, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए मतगणना (Counting of votes) खत्म होने के बाद 1 जुलाई से 19 जुलाई के बीच मानसून सत्र (monsoon session) होगा। इस सत्र में 14 बैठकें होगी। सत्र के दौरान राज्य का बजट (state budget) भी पेश किया जाएगा। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा सत्र के लिए अधिसूचना प्रकाशित होने भेज दी है। इस सत्र के दौरान प्रमुख रूप से जुलाई से 31 मार्च की अवधि के लिए बजट पेश किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे।


    बजट जुलाई के पहले सप्ताह में ही पेश हो जाएगा सत्र के दौरान बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद इसे पारित किया जाएगा कुछ विधायक भी सत्र में शामिल होंगे। इसके अलावा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव शून्य काल की सूचनाओं सवाल जवाब और आसपास के संकल्पों पर भी चर्चा की जाएगी। बता दे लोकसभा चुनाव 2024 के चलते इस बार सरकार विधानसभा के मानसून सत्र में बजट पेश करेगी। बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा के साथ सरकार आधा दर्जन विधेयक भी विधानसभा में मंजूरी के लिए लाएगी।

    Share:

    बाबा नीम करौली के दर्शन कर अभिभूत हूं - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

    Thu May 30 , 2024
    नैनीताल । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhad) ने कहा कि बाबा नीम करौली के दर्शन कर (After seeing Baba Neem Karauli) अभिभूत हूं (I am Overwhelmed) । उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली के दर्शन के दौरान उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं। कैंची धाम में पूजाअर्चना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved