• img-fluid

    इजराइल ने कहा- ‘हमास ने हमारे लोगों को बंधक बनाया, नरक में रखा…लड़ना बंद नहीं करेंगे हम’

  • May 30, 2024

    डेस्क। इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। रफह में भी इजराइल ने सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। इजराइली सेना रफह के अंदर तक टैंक लेकर घुस चुकी है और हमास आतंकियों पर लगातार पलटवार किया जा रहा है। रफह शह पर इजराइली हमलों के बाद गाजा में जंग रोकने को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच इजराइल ने एक बार फिर दुनिया के सामने अपनी मंशा साफ कर दी है। इजराइल ने साफ कह दिया है कि जंग जारी रहेगी। इजराइल के इस रुख से साफ है कि फिलहाल जंग रुकने के कोई आसार नहीं है।

    इजराइली सेना की तरफ से कहा गया है, ‘हमास ने रफह में हमारे लोगों को बंधक बना रखा है, यही वजह है कि हमारी सेना रफह पर अपना काम कर रही है। हमास ने गाजा में हमारी सीमा के पार, रफह सहित, हमारे बंधकों को नरक में रखा हुआ है। हम उनकी आजादी के लिए लड़ना बंद नहीं करेंगे।”


    वैसे यह पहला मौका नहीं है जब जंग को लेकर इजराइल का सख्त रवैया देखने को मिला है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय, खासकर अमेरिका के दबाव को खारिज करते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा था कि अगर इजराइल को अकेले खड़ा रहने के लिए मजबूर किया गया, तो वह अकेले खड़ा रहेगा लेकिन अपनी आत्मरक्षा करने से पीछे नहीं हटेगा। नेतन्याहू की यह बयान तब सामने आया था जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि गाजा के दक्षिणी शहर रफह पर हमले के लिए वाशिंगटन इजराइल को हथियार नहीं देगा।

    बता दें कि, हाल ही में रफह पर इजराइली सैन्य कार्रवाई के बाद हमास ने कथित तौर पर मध्यस्थों को बता दिया था कि वह युद्धविराम या कैदियों की अदला-बदली के समझौते पर कोई बातचीत नहीं करेगा। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ओसामा हमदान ने बेरूत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम इजराइली बंधकों को नहीं छोड़ेंगे और अगर छोड़ेंगे तो अपनी शर्त पर।

    Share:

    मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से होगा शुरू, हो सकती है इतनी बैठक

    Thu May 30 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए मतगणना (Counting of votes) खत्म होने के बाद 1 जुलाई से 19 जुलाई के बीच मानसून सत्र (monsoon session) होगा। इस सत्र में 14 बैठकें होगी। सत्र के दौरान राज्य का बजट (state budget) भी पेश किया जाएगा। राज्यपाल के अनुमोदन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved