टेक्‍नोलॉजी

Instagram पर यूजर्स को जल्द मिलने जा रहा है नया फीचर्स, जानिए डिटेल्स

नई दिल्‍ली(New Delhi) । लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म(Media Platforms) इंस्टाग्राम(Instagram) का इस्तेमाल पिछले कुछ वक्त में तेजी से बढ़ा है और भारत (India)में भी इसके करोड़ों यूजर्स (Crores of users)हैं। इस ऐप में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं और इन्हें सबसे पहले इस्तेमाल करने का विकल्प यूजर्स को मिलने जा रहा है। यह विकल्प जल्द ही यूजर्स को नए Early Access to Features नाम से मिल सकता है।

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यह नया फीचर, WhatsApp के बीटा प्रोग्राम जैसा ही होगा, जिसमें कुछ यूजर्स को नए फीचर्स लॉन्च होने से पहले ही टेस्ट करने का मौका मिलेगा। यह फीचर अभी भी टेस्टिंग फेज में है, और इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इतना तय है कि इसकी मदद से नए फीचर्स सबके लिए रिलीज करने से पहले उन्हें टेस्ट करना आसान होगा।


सामने आया फीचर का स्क्रीनशॉट

लीक हुए एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यह फीचर Instagram के सेटिंग्स मेनू में ‘Early Access’ नाम का एक नया ऑप्शन देगा। इस ऑप्शन को चुनने वाले यूजर्स को नए फीचर्स के बारे में नोटिफिकेशन मिलेंगे, और वे इन फीचर्स को टेस्ट करने के लिए साइन अप कर सकेंगे। यह फीचर Instagram के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि इससे उसे नए फीचर्स लॉन्च करने से पहले यूजर्स से फीडबैक मिल सकेगा।

कंपनी को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि कौन से फीचर्स यूजर्स पसंद करते हैं और कौन से नहीं, और वे फीचर्स में बदलाव कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स के लिए भी फायदेमंद होगा क्योंकि इससे उन्हें नए फीचर्स को पहले से ट्राई करने का मौका मिलेगा। वे फीचर्स के बारे में अपनी राय दे सकेंगे और यह बता सकेंगे कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं।

फिलहाल करना होगा इंतजार

नया इंस्टाग्राम फीचर कब रिलीज होगा, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है कि इस फीचर को अगले कुछ सप्ताह में मेटा की ओनरशिप वाले ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा।

Share:

Next Post

ऑनलाइन लेन-देन करने वालों की संख्या घटी, जून में हुआ इतना ट्रांजैक्शन

Sat Jul 6 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। ऑनलाइन लेन-देन (Online transactions) करने वालों की संख्या में मामूली गिरावट दर्ज हुई है। जून में यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (यूपीआई) (Unified Payment System (UPI) के जरिए 1,389 करोड़ ट्रांजैक्शन (लेन-देन) (1,389 crore transactions) हुए हैं। इस दौरान 20.07 लाख करोड़ रुपये (Rs 20.07 lakh crore) की राशि ट्रांसफर की गई है। […]