• img-fluid

    हुंडी कारोबारी के साथ कई फर्मों पर आयकर छापे, 18 पब और रेस्टोरेंट भी पकड़ाए जीएसटी चोरी में

  • May 30, 2024

    • इंदौर के साथ खरगोन के एक दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई जारी, शहर के नामी बार के रजिस्ट्रेशन मिले कैंसल

    इंदौर। आयकर विभाग ने हुंडी कारोबारी कटारिया समूह पर छापे मारे हैं। यह समूह फाइनेंस पर भी बड़ी राशि ब्याज-बट््टे के जरिए उपलब्ध कराता है। खरगोन और इंदौर में एक दर्जन ठिकानों पर यह छापे मारे गए हैं, जिनमें श्री प्रभू ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, ईशान कोल्ड स्टोरेज सहित अन्य फर्में शामिल हैं, तो दूसरी तरफ जीएसटी चोरी के मामले में एंटी इवेजन ब्यूरो ने 18 पब और रेस्टोरेंट-बार पर कार्रवाई की, जिसमें अनुमान है कि 1 करोड़ रुपए से अधिक का करअपवंचन किया गया है। इसमें कई बार और रेस्टोरेंट का तो रजिस्ट्रेशन भी कैंसल मिला।

    भारी-भरकम पुलिस बल के साथ आयकर विभाग की टीम ने कटारिया समूह के इंदौरी ठिकानों पर छापा मारा और उसके साथ ही खरगोन के दाल कारोबारियों के अलावा अन्य समूह पर भी कार्रवाई की गई। जानकी नगर निवासी सुखराज कटारिया की फर्म फाइनेंस सहित अन्य कारोबार में लिप्त है और हुंडी-चि_ी पर भी ब्याज-बट्टे का काम करती है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में इंदौर-भोपाल, ग्वालियर सहित बाहरी राज्य से आए अधिकारी शामिल रहे, जो एक दर्जन से अधिक वाहनों में पुलिसकर्मियों के साथ इन ठिकानों पर पहुंचे। इंदौर के साथ-साथ खरगोन में भी कार्रवाई की गई।


    दूसरी तरफ स्टेट जीएसटी के एंटी इवेजन ब्यूरो ने मैरिज गार्डनों और रिसोर्ट के बाद पब-रेस्टोरेंट, बार पर छापामार कार्रवाई की। अपर आयुक्त रजनी सिंह ने बताया कि लगभग 18 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है, जिसमें इंदौर के अलावा भोपाल, सागर, रीवा के भी रेस्टोरेंट, पब-बार शामिल हैं। इंदौर इंदौर टेन डाउनिंग स्ट्रीट, पीचर्स क्लब,कॉकटेल एंडड्रीम्स, पपाया ट्री, कोकोलोको और टीडीएस रिवॉल्यूशन सहित अन्य क्लब, पब, रेस्टोरेंट शामिल रहे हैं। अपर आयुक्त सुश्री सिंह के मुताबिक इनमें से कई बार और पब के रजिस्ट्रेशन कैंसल भी मिले, तो कई कम टर्नओवर दिखाकर कर अपवंचन में लिप्त रहे। इन सभी पर अब टैक्स और पेनल्टी की राशि गणना कर आरोपित की जाएगी। संभवत: आज शाम तक कुल कितना कर अपवंचन किया गया उसका खुलासा हो जाएगा। मंगलवार को दोपहर से देर रात तक और फिर कल भी जीएसटी विभाग की चार टीमें जांच-पड़ताल में जुटी रही। दरअसल सभी रेस्टोरेंट-पब ग्राहकों से तो जीएसटी की राशि वसूलते हैं मगर उसे विभाग में जमा नहीं करवाते। इंदौर में कोविड केे बाद धड़ाधड़ पब और बार खुल रहे हैं, जिनमें सर्वाधिक विजय नगर क्षेत्र में हैं, जिनमें आए दिन हंगामे भी होते रहे हैं। पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा भी समय-समय पर इन पब, बार और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करती रही है।

    Share:

    इंग्लैंड के दिग्गजों ने टी20 विश्व कप के विनर की की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विनर

    Thu May 30 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । अमेरिका और वेस्टइंडीज(America and the West Indies) में टी20 विश्व कप(T20 World Cup) का नौवां संस्करण खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट (Tournament)में हिस्सा लेने के लिए ज्यादातर टीमें वहां पहुंच गई हैं। वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों(players before the world cup) के फॉर्म, टीम स्ट्रेंथ और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार टीमों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved