• img-fluid

    गर्मियों में इन तरीकों से लगाएं परफ्यूम, देर तक बनी रहेगी खुशबू

  • May 30, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत पसीने (problem sweating) की होती है। कुछ देर धूप में निकलते ही पसीना आने लगता है। जिसके चलते बदबू आती है। गर्मियों में परफ्यूम (summer perfume) लगाना किसे पसंद नहीं, इसकी भीनी-भीनी खुशबू आपको दिन भर तरोताजा रखती है।

    आमतौर पर देखा जाता है कि परफ्यूम लगाने के कुछ घंटे बाद ही खुशबू फीकी पड़ जाती है, और इस समस्या से ज्यादातर लोग गुजरते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप हमेशा महकते रहेंगे।

    परफ्यूम को गीली जगह पर न रखें
    परफ्यूम को बाथरूम या घर के किसी भी गीले स्थान पर बिल्कुल ना रखें। नम जगह में बसी गर्मी और नमी दोनों ही परफ्यूम की खुशबू को खत्म कर देते हैं।

    शॉवर लेने के बाद करें इस्तेमाल
    नहाने के लिए शॉवर जेल का इस्तेमाल करें। पूरे शरीर को किसी खुशबूदार जेल से साफ करें और शरीर पोंछने के बाद परफ्यूम का इस्तेमाल करें। इससे खुशबू लंबे समय तक टिकी रहेगी।



    परफ्यूम लगाकर रगड़े नहीं
    कलाई पर परफ्यूम लगाकर अगर आप इसे दूसरी कलाई पर रगड़ते हैं तो उससे परफ्यूम की खुशबू बट जाती है और ज्यादा देर तक नहीं टिकती है।

    बेहतर क्वालिटी का परफ्यूम खरीदें
    हमेशा अच्छी क्वालिटी का परफ्यूम ही खरीदें। क्वालिटी से समझौता करके आप कुछ पैसे भले बचा लेंगे लेकिन उसका रिजल्ट शायद ही ज्यादा देर तक मिलें।

    मॉइश्चराइजर लगाएं
    रूखी त्वचा पर खुशबू ज्यादा देर तक नहीं टिकती। ऐसे में बॉडी परफ्यूम लगाने से पहले मॉइश्चराइजर लगाना सही रहेगा। परफ्यूम लगाने से पहले त्वचा पर चाहें तो पेट्रोलियम जेली भी लगा सकती हैं.. इसके बाद परफ्यूम लगाने से उसकी खुशबू लंबे समय तक बनी रहेगी।

    शरीर के इस हिस्सों पर लगाएं परफ्यूम
    पूरे शरीर में परफ्यूम लगाने से बेहतर है कि आप कलाई, कोहनी या शरीर के अंदरूनी हिस्सें जो गर्म होते हैं वहां इसका इस्तेमाल करें। कानों के पीछे और गर्दन पर परफ्यूम जरूर लगाएं।

    Share:

    अफगानिस्तान की नई सरकार को मान्यता देंगे पुतिन, तालिबान पर बंटी दुनिया

    Thu May 30 , 2024
    काबुल: अमेरिका (America) के अफगानिस्तान (Afghanistan) से निकलने के बाद अगस्त 2021 में तालिबान (Taliban) ने बिना एक भी गोली चलाए सत्ता को अपने हाथ में ले लिया। अफगानिस्तान का भविष्य क्या होगा इसे लेकर क्षेत्र के देशों और इंटरनेशनल (International) ताकतों के बीच एक आम सहमति थी। अमेरिका, चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान और ईरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved