भोपाल। डॉ मोहन भागवत के इस दौरे को देश की आगामी सियासत के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे इस दौरान देश में घटती हिंदू आबादी पर विशेष मंथन करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों के अलावा भाजपा के दिग्गज नेता भी मौजूद रहने वाले हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस 3 दिवसीय मंथन कार्यक्रम के बीच वन नेशन, वन इलेक्शन पर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि 4 जून को घोषित होने वाले परिणाम के बाद देश में भाजपा की सरकार स्थापित होने की प्रबल संभावना हैं। जिसके बाद जून माह में वजूद में आने वाली केंद्र सरकार अपनी प्राथमिकता में शामिल कर वन नेशन, वन इलेक्शन को हरी झंडी दे सकती है।
सूत्र बताते हैं कि डॉ मोहन भागवत की भोपाल यात्रा के दौरान सीएए पर भी विशेष चर्चा की जाएगी। गोरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान डॉ भागवत ने प्रदेश में अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई थी। चुनावों के पूरा होने के बाद उनकी यह विशेष यात्रा मानी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved