• img-fluid

    मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर फिल्म बनना शुरू

  • May 29, 2024

    • सोशल मीडिया सहित कई प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

    इंदौर। मध्यप्रदेश को देश-दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने के लिए अब सोशल मीडिया का सहारा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। मध्यप्रदेश को शॉर्ट मूवीज के माध्यम से हर व्यक्ति तक पहुंचाने की अगली कड़ी में अब दो दिन पहले पर्यटन स्थलों पर शूटिंग शुरू हो गई है।

    मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के लिए शूट की शुरुआत ग्वालियर से हुई है, जिसमें पहले दिन अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी शूट किया। इसके बाद टीम ओरछा, खजुराहो में भी शूट के लिए पहुंची। ग्वालियर में टीम ने ग्वालियर फोर्ट, ओरछा में जहांगीर महल, राजा महल और बेतवा नदी को शूट किया। वहीं, खजुराहो में सभी मंदिर को शूट में शामिल किया जाएगा। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के प्रमुख 13 शहरों के पर्यटन स्थल इस शूट में शामिल होंगे, जिसके लिए प्रोडक्शन टीम महीनों पहले ही दौरा कर तैयारी कर चुकी है। ड्रीम वल्र्ड मूवीज एंड प्रोडक्शन के हर्ष दवे ने बताया कि प्रदेश के इन सभी स्थानों पर 8 जून तक शूट पूरा कर लिया जाएगा।


    ग्वालियर से शुरुआत इंदौर पर खत्म
    शूट की शुरुआत ग्वालियर से हुई है और खत्म इंदौर के साथ होगी। तैयार मूवी में चित्रकूट का रामघाट, पन्ना की पांडव गुफाएं, बांधवगढ़ का उद्यान, जबलपुर का भेड़ाघाट एवं धुआंधार फॉल, कान्हा का उद्यान, पचमढ़ी के फॉल्स, सांची के स्तूप, भीमबेटका की गुफाएं, उज्जैन का महाकाल मंदिर और इंदौर का सराफा बाजार नजर आएगा। फिलहाल टीम खजुराहों में शूट का शेड्यूल पूरा कर रही है।

    मध्यप्रदेश में बढ़ा है पर्यटन

    पिछले कुछ साल में मध्यप्रदेश पर्यटन को पंख लगे है। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जिसका कारण प्रदेश की ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व रखने वाले पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार तेजी से विभिन्न माध्यमों से देश-विदेश में करना है। इसके लिए शॉर्ट मूवीज के साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर का सहारा लेने के साथ ही कई नवाचार भी कर रहा है।

    Share:

    शोरूम के बाहर से यातायात विभाग ने हटवाए 30 से ज्यादा वाहन

    Wed May 29 , 2024
    इंदौर। गीता भवन स्थित कार शोरूम के बाहर नो पार्किंग में सडक़ और फुटपाथ पर वाहन खड़े करने की लगातार शिकायत मिलने के बाद कल यहां यातायात पुलिस की एक टीम ने कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए का जुर्माना वसूला। टीम ने क्रेन सपोर्ट के साथ यहां कार्रवाई की। फिलहाल यातायात पुलिस नो पार्किंग में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved