• img-fluid

    पेपर लीक पर विद्यार्थियों का गुस्सा, एबीवीपी का प्रदर्शन, कुलपति रजिस्टर से मांगा इस्तीफा

  • May 28, 2024

    इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में छात्रों के गुस्से का ज्वाला फूट पड़ा है। एमबीए प्रथम वर्ष का अकाउंट्स पेपर लीक होने की घटना से आक्रोशित छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेतृत्व में कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह तीसरी बार है जब विश्वविद्यालय में पेपर लीक हुआ है, जिससे छात्रों में भारी रोष व्याप्त है।


    छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन लापरवाही बरत रहा है और बार-बार पेपर लीक होने की घटनाओं को रोकने में नाकाम रहा है। इससे छात्रों की मेहनत और भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है। आज ABVP के कार्यकर्ता कुलपति से मिलकर ज्ञापन देने गए थे। लेकिन जब उन्हें कुलपति से मिलने का मौका नहीं मिला, तो उन्होंने विश्वविद्यालय के गेट पर ताला लगाकर धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे छात्रों ने कुलपति और रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग की है। मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। यह घटना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। छात्रों की नाराजगी को देखते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द उचित कदम उठाने होंगे।

    Share:

    दिल्ली में पानी की किल्लत, पानी बर्बाद किया तो कटेगा चालान! आतिशी ने दिए संकेत

    Tue May 28 , 2024
    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार में जल मंत्री आतिशी (Water Minister Atishi) ने पानी की बर्बादी करने पर चालान काटने के संकेत दिए हैं. आतिशी ने दिल्ली वालों से पानी बर्बाद न करने की अपील (Appeal to Delhiites not to waste water) भी की है. जल मंत्री ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved