• img-fluid

    बिहार में लीडर लालू यादव और तेजस्वी यादव हैं लोडर की कोई आवश्यकता नहीं है : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी

  • May 28, 2024


    पटना । वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) ने कहा कि बिहार में (In Bihar) लीडर लालू यादव और तेजस्वी यादव हैं (Leaders are Lalu Yadav and Tejaswi Yadav) लोडर की कोई आवश्यकता नहीं है (No need of Loader) ।


    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कल बिहार आए थे, इस पर मुकेश साहनी ने कहा मोदी जी मान लिए हैं उनसे बिहार में कुछ नहीं हुआ। इसलिए मोहन यादव को बुलाया गया। बिहार में लीडर लालू यादव और तेजस्वी यादव हैं । यहां लीडर हैं लोडर की कोई आवश्यकता नहीं है। बिहार में लीडर है। उन्होंने कहा कि साल 2020 में स्वर्गीय सुशील मोदी जी लोडर थे। उसके बाद तार किशोर बन गए। इस चुनाव के बाद कोई और बन जाएंगे। यहां पर लीडर कोई नहीं है सिर्फ लोडर हैं।

    बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा सरकार को सोचने की आवश्यकता है । सरकार सिर्फ चुनाव न लड़े, बल्कि वह बिहार को भी देखें। लॉ एंड ऑर्डर को भी देखें। सरकार को इस पर काम करने की जरूरत है। यह दुखद घटना है बिहार में जिस तरह से क्राइम हुआ इस पर पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।

    भारतीय जनता पार्टी इस तरीके से काम करती है कि वोट के लिए कुछ भी करती है। राज ठाकरे जो यूपी-बिहार के लोगों को मारता था। नफरत करता था यूपी बिहार के लोगों के साथ, लेकिन चुनाव के समय महाराष्ट्र में अपने मंच पर बैठा लिया । यह लोग कुछ भी ध्यान नहीं देते हैं, इनको सिर्फ चुनाव जीतना है उस रणनीति से काम कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन की 1 जून को बैठक है और इस बैठक में वे भी जाएंगे।

    Share:

    सभी वर्गों के लोगों के घनिष्ठ मित्र बन गए थे एन.टी. रामा राव - टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू

    Tue May 28 , 2024
    अमरावती । टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (TDP President Chandrababu Naidu) ने कहा कि एन.टी. रामा राव (NT Rama Rao) सभी वर्गों के लोगों के (People of all Classes) घनिष्ठ मित्र बन गए थे (Had become Close Friend) । तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved