• img-fluid

    प्रदर्शन करने तपती जमीन पर बैठे कांग्रेसी, थोड़ी ही देर में भागे

  • May 28, 2024

    • कमिश्नर के नहीं आने पर महिलाओं ने चूडिय़ां फेंकीं गेट पर
    • सवा घंटे तक भिड़ते रहे कांग्रेसी, जमकर की नारेबाजी

    इन्दौर। कल नगर निगम में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेताओं में पहली बार एकजुटता नजर आई। 41 डिग्री तापमान में जब कांग्रेसी और पार्षद नगर निगम पहुंचे और कमिश्नर के नहीं आने पर गेट पर बैठ गए तो वहां जमीन तप रही थी। बेचारे कांग्रेसी तपती जमीन पर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे। महिलाएं तो इतनी आक्रोशित हो गईं कि निगम कमिश्नर के कार्यालय के चैनल गेट पर चूडिय़ां फेंकने लगीं। वैसे कल इंदौर में गर्मी कम थी, लेकिन नगर निगम में कांग्रेस का पारा तेज था। दरअसल कल से ही कांग्रेस पार्षद दल नगर निगम में हुए घोटालों को लेकर आंदोलन करने, जनजागरूकता फैलाने के लिए आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम करने जा रहा है।

    15 दिन बाद एक बड़ा आंदोलन भी किया जाना है, लेकिन कल शाम ही महिला कांगे्रस और कांग्रेस पार्षद दल ने मिलकर नगर निगम पर इसका ट्रेलर भी दिखा दिया। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिला मिमरोट के साथ सभी पार्षद वहां पहुंचे और कमिश्नर को बुलाने की मांग करने लगे। पुलिस ने कमिश्नर ऑफिस के चैनल गेट लगा दिए तो महिलाएं चैनल गेट तोडऩे लगीं। कुछ महिलाओं ने अंदर चूडिय़ां तक फेंक दीं। कांग्रेसी नगर निगम में हुए घोटाले को लेकर अधिकारियों को निलंबित कर उन पर केस चलाने की मांाग कर रहे थे। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राजेश चौकसे, विनय बाकलीवाल, अश्विन जोशी, अमन बजाज, पिंटू जोशी, पार्षद राजू भदौरिया, सादिक खान, अनवर दस्तक, अंसाफ अंसारी, दीपू यादव, रफीक खान, कुणाल सोलंकी भी अपने साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे। पहले तो सभी जोश-जोश में वहां तपती जमीन पर बैठ गए। बाद में जब जमीन गर्म लगने लगी तो इधर-उधर छांव में खड़े होने को लेकर भागते रहे। कांग्रेस पार्षद दल की ओर से पहले से ही घोषणा की गई है कि अब हर दिन शाम को निगम में हुए घोटालों को लेकर आंदोलन किया जाएगा और घोटाले से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।

    Share:

    जमीन विवाद में बवाल, तलवार से हमला, हवाई फायर भी

    Tue May 28 , 2024
    एक पक्ष पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया, दूसरे पक्ष की भी सुनवाई इन्दौर। बेटमा क्षेत्र के एक ग्रामीण इलाके में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। एक पक्ष का आरोप है कि हमलावर उसके घर तलवार और पिस्टल लेकर आए और हमला कर हवाई फायर किए गए। वाहनों को टक्कर मारकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved