• img-fluid

    सपा छोड़ने के बाद दिल खोलकर बोले नारद राय, अंसारी परिवार का दरबारी नहीं बन सकता…

  • May 28, 2024

    लखनऊ. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अंतिम चरण के मतदान से कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी (SP) को पूर्वांचल में बड़ा झटका लगा है. उसके वरिष्ठ नेता नारद राय (Narad Rai) ने पार्टी छोड़ने और भाजपा (BJP) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने सोमवार रात ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ((PM Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) की प्रशंसा की. नारद राय दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं.



    नारद राय ने कहा, ‘परिवार का घर छोड़ते हो या पार्टी छोड़ते हो तो तकलीफ होती है. और खास तौर ऐसी पार्टी छोड़ने में जहां मैंने अपनी जिंदगी के 40 साल गुजार दिए. छोटे लोहिया (जनेश्वर मिश्र) ने मुझे छात्र राजनीतिक से निकालकर मुख्य धारा की राजनीति से जोड़ा. उनके आशीर्वाद से एमएलए बना, मंत्री बना और जितना हुआ विकास भी किया. इलाहाबाद में जब जनेश्वर मिश्र नहीं रहे तो मैं रो रहा था. तब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने कहा, नारद मैं जिंदा हूं. जब तक रहूंगा कभी जनेश्वर मिश्र की कमी तुम्हें नहीं खेलने दूंगा. हमारा दुर्भाग्य है कि अब नेताजी भी नहीं रहे.’

    अखिलेश यादव ने 2022 में मुझे हराने का पूरा इंतजाम किया

    नारद राय ने आगे कहा, ‘एक घटना ऐसी हुई जिसे सब जानते हैं. तब भी मैं नेताजी के साथ बेटा बनकर खड़ा रहा और अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के नेता बनकर खड़े रहे कि हमको हिस्सेदारी दो. हम लोग बार-बार कह रहे थे कि नेताजी के सम्मान को मत घटाइए. नेताजी को जिंदगी भर अध्यक्ष रहने दीजिए. बाकी सबकुछ आप लोगों का है. आप लोगों का रहेगा. यही नेताजी की इच्छा थी और मैं उसके लिए लड़ता रहा. उसी बीच में अखिलेश से हमारी दूरी बढ़ती गई और उन्होंने हमको 2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट भी नहीं दिया. नेताजी की जिद थी कि नारद राय को चुनाव लड़ाना है. अखिलेश ने 2022 में हमको टिकट तो दिया लेकिन सीधे-सीधे मेरे हारने का भी इंतजाम किया.’

    अखिलेश ने अंसारी परिवार के दबाव में मेरा टिकट काट दिया

    पूर्वांचल के इस कद्दावर भूमिहार नेता ने कहा, ‘जो लोग हमारा विरोध कर रहे थे, पार्टी पदाधिकारियों के कंप्लेंट के बाद भी उन पर एक्शन नहीं हुआ. एक छोटे नेता को भी हमारे क्षेत्र में नहीं भेजा. पहली बार बलिया मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी का कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं आया. संदेश दिया गया कि नारद राय तो मुलायम सिंह का उम्मीदवार है और अखिलेश इसको पसंद नहीं करते. फिर भी मैं लग रहा और कोशिश करता रहा कि हमारे और उनके रिश्ते बने रहें. नेताजी चुनाव के बाद भी अखिलेश से कहते थे कि नारद राय का ख्याल रखो. मैं तो लोकसभा का उम्मीदवार था ही नहीं. अखिलेश यादव ने मुझे बुलाया, मैंने कहा चुनाव लड़ने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पैसे का इंतजाम हो जाएगा. फिर वह अचानक अंसारी परिवार के इतने दबाव में आ गए कि हमारा टिकट काट दिया.’

    मैं अंसारी परिवार का दरबारी बनकर राजनीति नहीं करूंगा

    नारद राय ने कहा, ‘याद होगा आपको, इसी अंसारी परिवार को पार्टी में शामिल करने का विरोध करने पर बलराम यादव को सरकार से बर्खास्त कर दिया गया था. शिवपाल यादव को बर्खास्त कर दिया गया था. उस माफिया के मरने पर अखिलेश उसके घर आए. उसको शहीद का दर्जा दिलाने का प्रयास भी किया. उन्होंने अंसारी परिवार के दखल के और विरोध के कारण हमारा टिकट काट दिया. यह मुझे अच्छा नहीं लगा. मैं अंसारी परिवार का दरबारी बनकर न राजनीति किया हूं और न करूंगा. मैं किसी का दरबारी नही बन सकता. मैं जनता का दरबारी हूं और जनता के लिए संघर्ष करता रहूंगा.’

    जब अखिलेश मेरा नाम भूल जा रहे तो मैं उनको क्यों याद रखूं

    वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘इससे ज्यादा मेरा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि संगठन के लोगों ने मंच पर हमारा नाम ही नहीं दिया. लोगों ने हमको महसूस नहीं होने दिया और मंच पर जाने दिया. अखिलेश यादव संबोधन करते हैं और हमारा नाम नहीं लेते. मेरा नाम भूल जा रहे. तो हम अब अखिलेश यादव को याद करके क्या करेंगे? इसलिए मैंने फैसला किया है, अब अखिलेश के साथ नहीं रहूंगा. मैं आभारी हूं नीरज शेखर और ओम प्रकाश राजभर का कि उन्होंने हमसे संपर्क किया. अमित शाह का मुझे स्नेह मिला और उन्होंने मुझसे कहा कि आपके मान सम्मान का ख्याल रखा जाएगा.

    Share:

    Shabana Azmi को शशि कपूर ने लगाई थी फटकार, इंटिमेट सीन सुनकर रोते हुए भागीं एक्ट्रेस

    Tue May 28 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। शबाना आज़मी (Shabana Azmi) जो बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं, ने हाल ही में शशि कपूर (Shashi Kapoor) के प्रति अपने लगाव और उस समय को याद किया जब वह उनके प्रति वह थोड़े बुरे थे, जिससे उनकी आँखों में आंसू आ गए थे शबाना, जो 9 साल की उम्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved