img-fluid

पाकिस्तान के अर्थशास्त्री का छलका दर्द, बोले-हमारे पास नहीं है कोई मनमोहन सिंह

May 28, 2024


इस्लामाबाद: पाकिस्तान ((Pakistan) की तुलना अक्सर भारत (India) से की जाती है। दोनों देश एक साथ आजाद हुए। पाकिस्तान अमेरिका (America) और ब्रिटेन (Britain) का करीबी बन गया। इससे पाकिस्तान की आर्थिक (Economic) उन्नति काफी तेजी से हुई। लेकिन 80 के दशक के बाद पाकिस्तान उतनी ही तेजी से नीचे भी गिरा। आज स्थिति यह है कि पाकिस्तान के पास दूसरे देशों के सामने भीख का कटोरा फैलाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है। यह बात पाकिस्तान की शीर्ष अधिकारी और आर्थिक विशेषज्ञ भी मानते हैं। उन्हीं में से एक हैं पाकिस्तान के फेडरल रेवेन्यू बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर शब्बार जैदी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान के पास कोई मनमोहन सिंह नहीं था। इस कारण उनका देश आर्थिक संकट में फंसा हुआ है।


शब्बार जैदी ने क्या कहा

शब्बार जैदी ने कहा, “पाकिस्तान को किसी फौजी ने, किसी जनरल ने या किसी सियासतदान ने तबाह नहीं किया। पाकिस्तान को पाकिस्तान के उन मइशतदारों ने तबाह किया है, जो डिक्टेटरों और अमीरों की शॉर्ट टर्म पॉलिसी को प्रोजेक्ट करते रहे, अपनी चंद रोजा नौकरियों के लिए और वफादात के लिए। मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि वे पाकिस्तान के साथ सिंसियर नहीं थे। हमारे पास मनमोहन सिंह नहीं थे।”

शब्बार जैदी कौन हैं?

सैयद मोहम्मद शब्बार जैदी एक पाकिस्तानी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिन्होंने मई 2019 से अप्रैल 2020 तक पाकिस्तान के संघीय राजस्व बोर्ड के 26वें अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। इससे पहले, उन्होंने 2013 के कार्यवाहक सेटअप के दौरान सिंध सरकार में प्रांतीय मंत्री के रूप में कार्य किया था। वह पाकिस्तान के चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान के फेलो सदस्य हैं और उन्होंने 2005-2006 तक संस्थान के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। वह 1969 से प्राइसवाटरहाउसकूपर्स इंटरनेशनल की सदस्य फर्म ए.एफ. फर्ग्यूसन एंड कंपनी के साथ काम कर रहे थे और वर्तमान में वहां वरिष्ठ भागीदार के रूप में काम कर रहे थे।

कई किताबें भी लिख चुके हैं शब्बार जैदी

अपने गैर-लाभकारी कार्यों में, वह सिंध इंस्टीट्यूट ऑफ यूरोलॉजी एंड ट्रांसप्लांटेशन (एसआईयूटी) के ट्रस्टी और लियाकत नेशनल हॉस्पिटल और कराची स्कूल ऑफ बिजनेस एंड लीडरशिप (केएसबीएल) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य हैं। पूर्व में वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ पाकिस्तान के अध्यक्ष और साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ अकाउंटेंट्स के चेयरमैन भी रह चुके हैं। सैयद शब्बर जैदी ने कई किताबें भी लिखी हैं, जिनमें पनामा लीक्स – ए ब्लेसिंग इन डिसगाइज – ऑफशोर एसेट्स ऑफ पाकिस्तानी सिटीजन्स, ए जर्नी फॉर क्लैरिटी और पाकिस्तान: नॉट ए फेल्ड स्टेट शामिल हैं।

Share:

26 साल से अंडरग्राउंड फरार सपा विधायक रफीक अब हुए अरेस्‍ट, 101 वारंट हो चुका जारी, बाराबंकी में मिले

Tue May 28 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । यूपी की मेरठ विधानसभा सीट(Meerut assembly seat of UP) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के विधायक रफीक अंसारी (MLA Rafiq Ansari)को बाराबंकी के जैतपुर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार (Arrested from Jaitpur police station area)कर लिया गया। सपा विधायक कानूनी तौर पर 26 साल से फरार थे। उनके खिलाफ 101 वारंट जारी हो चुके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved