• img-fluid

    ऑनर के ये धांसू डिस्प्ले वाले दो नए फोन लॉन्च, मिलेगी 100W की चार्जिंग, 1TB तक स्टोरेज

  • May 28, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । ऑनर(honour) ने अपने डिवाइसेज की रेंज(range of devices) को बढ़ाते हुए मार्केट में दो नए स्मार्टफोन(two new smartphones)- Honor 200 और Honor 200 Pro को लॉन्च(launch) किया है। कंपनी के ये नए फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। कंपनी इन फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। इसके अलावा इन फोन में आपको धांसू डिस्प्ले और पावरफुल डिस्प्ले देखने को मिलेगा। दोनों फोन में 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। खास बात है कि फोन का प्रो वेरिएंट 66 वॉट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। आइए डीटेल में ऑनर के इन फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

    ऑनर 200 के फीचर और स्पेसिफिकेशन


    कंपनी इस फोन में 2664×1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 4000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोससेर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं।

    इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और एक 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलिफोटो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5200mAh की है, जो 100 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर काम करता है।

    ऑनर 200 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

    फोन में 2700×1224 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले ऑफर किया जा रहा है। 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4000 निट्स का है। 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 1टीबी तक के स्टोरेज वाले इस फोन में अड्रीनो 735 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दे रही है। ऑनर के इस फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए गए हैं।

    इनमें 50 मेगापिक्सल के ओम्निविजन OV50H मेंन सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में भी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। इसके अलावा यहां एक 3D डेप्थ सेंसर भी लगा है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन की बैटरी 5200mAh की है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आपको इस फोन में 66 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर काम करता है।

    कंपनी ने इन फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में दोनों फोन की सेल 31 मई से शुरू होगी। ऑनर 200 की शुरुआती कीमत 2699 युआन (करीब 30,975 रुपये) है। वहीं, ऑनर 200 प्रो को कंपनी ने 3499 युआन (करीब 40 हजार रुपये) की स्टार्टिंग प्राइस के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सीरीज के इंडिया लॉन्च को टीज कर दिया है। उम्मीद है कि ये फोन भारत में भी जल्द उपलब्ध होने वाले हैं।

    Share:

    चुनाव में व्यस्त रहेंगे TMC के नेता, INDIA गठबंधन की बैठक नहीं होंगे शामिल

    Tue May 28 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) 1 जून 2024 को होने वाली इंडिया गठबंधन (India alliance) की बैठक में शामिल नहीं होगी. सूत्रों के मुताबिक TMC ने इसकी वजह भी बताई है. सामने आया है कि मीटिंग वाले दिन ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के 7वें और अंतिम चरण का मतदान है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved