• img-fluid

    इजराइली सेना ने राफा को बनाया निशाना, हमले में 50 लोगों की मौत, अरब देशों ने जताया विरोध

  • May 27, 2024

    नई दिल्ली। गाजा में तबाही (devastation in gaza) मचाने के बाद अब इजराइली सेना (israeli army) ने अपना अगला निशाना राफा (Rafa) को बनाया है। इजराइल की सेना ने यहां शरण लिए फिलिस्तीनी नागरिकों पर हमला (attack on palestinian civilians) किया जिसमें अब तक लगभग 50 लोगों की जान जाने की खबर है। इस हमले की अरब देशों ने जमकर निंदा की है और नेतन्याहू के इरादों पर सवाल उठाए हैं।

    इजराइली सेना ने कहा है कि पहले हमास ने तेल अवीव पर रॉकेट से हमला किया था इसके कुछ घंटों बाद राफा में एयरस्ट्राइक की गई। सेना के अनुसार राफा पर हुए इस हमले में हमास के 2 सीनियर ऑपरेटिव्स मारे गए हैं। इसने यह भी कहा है कि वह हमले के चलते लगी आग में माने गए नागरिकों की मौत की रिपोर्ट्स की जांच भी की जा रही है।


    इजिप्ट, जॉर्डन, कतर और कुवैत जैसे देशों ने इजराइल के इस कदम पर सख्त आपत्ति जताई है। इन देशों का कहना है कि इससे इजराइल और हमास के बीच शांति वार्ता और बंधकों की रिहाई को लेकर चल रही बातचीत पर असर पड़ेगा। बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था इसके बाद से ही यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है।

    गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने सोमवार को कहा कि इजराइल की एयरस्ट्राइक के चलते उत्तर-पूर्वी रापा में एक शरणार्थि केंद्र में आग लग गई। इसके चलते इसमें मौजूद कई लोग जिंदा जल गए। एजेंसी ने कहा कि शरणार्थी शिविरों पर इजराइल की सेना की ओर से किए गए इस नरसंहार ने कई लोगों की जान ले ली है और कई अन्य घायल हुए हैं।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक फिलिस्तीनी महिला ने कहा कि हमने शाम की प्रार्थना पूरी की थी। हमारे बच्चे सो रहे थे। अचानक हमने एक तेज आवाज सुनी और थोड़ी ही देर में चारों ओर आग की लपटें दिखाई देनें लगीं। बच्चे चिल्ला रहे थे और पूरा माहौल बेहद डराने वाला था। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

    Share:

    झूठी ब्रांडिंग कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी है मध्य प्रदेश सरकार - पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ

    Mon May 27 , 2024
    भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) झूठी ब्रांडिंग कर (By False Branding) अपनी पीठ थपथपाने में लगी है (Is busy patting itself on the Back) । मध्य प्रदेश के विभिन्न सेक्टर में आ रही गिरावट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved