इंदौर। वार्ड क्रमांक 47 में आज से हरित क्रांति अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत पूरे वार्ड में आने वाले चौराहे, स्कूलों और खेल के मैदानों में नीम के साथ ही अन्य छायादार पौधे रोपे जाएंगे। आज इसकी शुरुआत मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहे तक पौधे रोपकर की गई। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय रहवासी भी शामिल हुए।
एमआईसी मेंबर नंदकिशोर पहाडिय़ा ने बताया कि आज नीम के 21 पौधे रोपे जा रहे हैं, जिनकी देखभाल के लिए हम स्थानीय दुकानदार और रहवासियों से अपील कर रहे हैं। आने वाले दिनों में पूरे वार्ड में इसी तरह के चार सौ से पांच सौ पौधे रोपे जाएंगे। इसमें गोमा की फैल में आने वाले स्कूल भी शामिल हैं। पौधे रोपने के लिए ड्रिलिंग मशीन से चार फीट के गड््ढे किए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved