नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic ) में मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद है। फैंस की मेडल उम्मीद को झटका लगा है क्योंकि यह स्टार खिलाड़ी ओलंपिक से दो महीने पहले चोटिल हो गए हैं। इसी कारण वह 63वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
दो हफ्ते पहले चोटिल हुए थे नीरज चोपड़ा
ओस्ट्रावा एथलेटिक मीट के आयोजकों ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘नीरज चोपड़ा को दो हफ्ते पहले एबडक्टर मसल में चोट लगी थी जिसके कारण वह ओस्ट्रावा में थ्रो नहीं कर पाएंगे। हालांकि वह मेहमान के तौर पर मीट में हिस्सा लेंगे।’ नीरज ने पिछले साल भी चोट के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
नीरज को इसके बाद है 18 जून को पावो नुर्मी गेम्स में हिस्सा लेना है। नीरज की जगह जर्मनी के यूरोपियन चैंपियन जूलियन वीबर लीग में हिस्सा लेंगे। जिन्होंने डायमंड लीग में 88.37 मीटर का थ्रो फेंका था।
नीरज ने उस इवेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहा था, ‘मैंने ही केवल चार थ्रो ही किये क्योंकि मुझे चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में 28 मई को प्रतिस्पर्धा करनी है। इसके लिए उबरने के लिए लगभग 10 दिन होंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लंबे समय के बाद इस तरह के मौसम में आया हूं। प्रतियोगिता में जो आनंद आता है, वो नहीं था। मुझे लग रहा था कि परिस्थितियां उतनी अच्छी नहीं हैं, इसलिए मैंने चौथे थ्रो के बाद रुकने का फैसला किया।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved