नई दिल्ली (New Delhi)। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan ) की टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (Kolkata Knight Riders) को इतिहास में तीसरी बार आईपीएल में जीत का ताज (Crown of victory in IPL) पहनाया गया। केकेआर ने सबसे एकतरफा आईपीएल खेला और फाइनल में सनराइजर्स को धूल चटाते हुए बाहर कर दिया।
बता दें कि चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में ये रोमांचक मैच हुआ, जिसे देखने के लिए शाहरुख खान का पूरा परिवार वहां मौजूद था। उनकी बेटी सुहाना खान पर कैमरा लगातार टिका रहा। साथ ही, अनन्या पांडे, जूही चावला, शनाया कपूर, जान्हवी कपूर और राजकुमार राव जैसे स्टार्स भी स्टेडियम में शाहरुख की टीम को सपोर्ट करने के लिए आए थे। जैसे ही SRK की टीम ने जीत हासिल की, वैसे ही उनकी नेटवर्थ और कमाई के बारे में चर्चे शुरू हो गए।
शाहरुख खान को फैंस ‘किंग खान’ भी कहते हैं। वो बॉलीवुड के एक बड़े स्टार हैं और अपनी संपत्ति और महंगी चीजों के लिए भी काफी फेमस हैं। शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक 2024 में उनके पास करीब 6300 करोड़ रुपये हैं। यह बड़ी रकम उन फिल्मों से आती है, जिनमें वह काम करते हैं। उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट जो भी फिल्में बनाती है, जिन ब्रांडों का वह प्रचार करते हैं और उनके निवेश किए गए जगहों से भी किंग खान की कमाई होती है। वह आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के भी मालिक हैं। हर साल वह क्रिकेट से करीब 280 करोड़ रुपये कमाते हैं।
एक फिल्म के लिए कितना लेते हैं शाहरुख?
शाहरुख खान एक फिल्म में काम करने के लिए 150-250 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। अपनी आखिरी फिल्म ‘पठान’ के लिए उन्होंने फीस के बदले प्रॉफिट का 60% हिस्सा लिया, जिससे उन्हें करीब 200 करोड़ रुपये मिले थे।
बिजनेस और कंपनी
शाहरुख खान का बड़ा बिजनेस उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है, जिसके मालिक वह और उनकी पत्नी गौरी हैं। इससे हर साल करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई होती है।
ऐड और प्रमोशन
वह कई बड़ी कंपनियों के साथ काम करते हैं और एक दिन की ऐड शूटिंग के लिए उन्हें 3.5 से 4 करोड़ रुपये मिलते हैं। उन्होंने पेप्सी, डिश टीवी, बिग बास्केट, टैग ह्यूअर, नोकिया जैसे ब्रांडों का प्रचार किया है।
Thank u @Mohanlal sir for making this song the most special for me now. Wish I had done it half as good as you. Love u sir and waiting for dinner at home as and when. You are the OG Zinda Banda!!! https://t.co/0NezClMavx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 23, 2024
शाहरुख खान के पास हैं ये महंगी चीजें
मुंबई में उनके घर मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपये है। उन्होंने इसे 2001 में खरीदा और इसका नाम मन्नत रखा। उनका दूसरा घर लंदन के फैंसी पार्क लेन इलाके में है, जिसकी कीमत 183 करोड़ रुपये है। उनके पास दुबई में जन्नत नाम का एक विला है, जो एक प्रॉपर्टी कंपनी ने दिया है। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है और इसमें 6 बेडरुम, बड़े गैरेज, एक पूल और समुद्री मछली पकड़ने के लिए जगह है। उनकी पत्नी गौरी ने अंदर का डिजाइन तैयार किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved