• img-fluid

    KKR vs SRH IPL फाइनल में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

  • May 26, 2024

    नई दिल्ली: लीग स्टेज में टॉप 2 में रहने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आईपीएल फाइनल में रविवार को आमने सामने हैं. केकेआर ने टेबल टॉप करते हुए क्वालीफायर 1 में हैदराबाद को मात देकर फाइनल में एंट्री ली वहीं एसआरच को फाइनल का टिकट कटाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ा. हैदराबाद ने क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर केकेआर से खिताबी भिड़ंत तय की. केकेआर ने फाइनल से एक दिन पहले इंडोर प्रैक्टिस की क्योंकि बारिश की वजह से उनका पूरा प्रैक्टिस सेशन धुल गया. बारिश आने के बाद केकेआर के खिलाड़ी फुटबॉल खेलते नजर आए. ग्राउंड स्टाफ ने जल्दी से पिच को कवर कर दिया.

    मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक केकेआर बनाम हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल फाइनल मैच के दिन शाम के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश के 3 प्रतिशत चांस है. मतलब ना के बराबर. शाम के समय तापमान 32 और 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. शनिवार को जिस तरह से बारिश आई और केकेआर के प्रैक्टिस सेशनल में व्यवधान पड़ा यदि रविवार को भी ऐसा होता है तो फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है. फाइनल के लिए रिजर्व डे भी खा गया है. बारिश की वजह से यदि फाइनल रविवार को नहीं हो पाता है तो फिर यह सोमवार को खेला जाएगा.


    चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलनी शुरू हो जाती है. बाद में स्पिनर ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. यहां बल्लेबाज को बड़ा स्कोर बनाने के लिए पहले सेट होना पड़ता है. दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है. जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो पहले बैटिंग करना पसंद करेगा.

    आईपीएल के इस सीजन कोलकाता और हैदराबाद की टीमें तीसरी बार भिड़ रही हैं. इससे पहले दोनों टीमें लीग स्टेज में दो बार टकरा चुकी हैं जहां दोनों पर हैदराबाद को हार मिली है. केकेआर ने पिछली बार हैदराबाद को क्वालीफायर 1 में 4 विकेट से हराया. केकेआर की नजर जहां तीसरी बार ट्रॉफी उठाने पर होगी वहीं हैदराबाद दूसरी बार चैंपियन बनने की ओर देख रहा है.

    Share:

    अब आम लोग के साथ वीआईपी भी राम मंदिर परिसर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन

    Sun May 26 , 2024
    अयोध्या। अब आप राम मंदिर परिसर (Ram temple premises)  में मोबाइल फोन (mobile phones) नहीं ले जा सकेंगे। मंदिर निर्माण समिति (temple construction committee) में फैसला किया गया है कि 25 मई से राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर कड़ी पाबंदी होगी। यह नियम आम लोगों पर ही नहीं बल्कि वीआईपी (VIP) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved