कीव. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि यूक्रेनी बलों ने पूर्वोत्तर खार्किव (Kharkiv) क्षेत्र के उन इलाकों में नियंत्रण हासिल कर लिया है जहां रूसी सैनिकों (Russian soldiers) ने इस महीने की शुरुआत में प्रवेश किया था. जेलेंस्की ने शुक्रवार शाम को अपने वीडियो संबोधन में कहा, “हमारे सैनिक अब उस सीमा क्षेत्र में नियंत्रण लेने में सफल हो गए हैं जहां रूसी सैनिक घुस आए थे.” जेलेंस्की का बयान रूसी अधिकारियों द्वारा की गई टिप्पणियों से भिन्न नजर आता है.
रूसी सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ की खबर के अनुसार रूस की संसद के निचले सदन के सदस्य विक्टर वोडोलात्स्की ने कहा कि रूसी सेना ने अब सीमा के अंदर तीन मील (पांच किलोमीटर) वोवचांस्क शहर के आधे से अधिक हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है. रूस द्वारा 10 मई को खार्किव क्षेत्र में हमला शुरू करने के बाद से वोवचांस्क लड़ाई का केंद्र रहा है.
वोडोलात्स्की ने यह भी दावा किया कि एक बार वोवचांस्क सुरक्षित हो जाने के बाद, रूसी सेना पड़ोसी डोनेट्स्क क्षेत्र में स्लोवियनस्क, क्रामाटोरस्क और पोक्रोव्स्क शहरों को निशाना बनाएगी. इन दावों की स्वतंत्र रूप से तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है. खार्किव शहर रूसी सीमा से लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) दूर है.
दूसरी ओर, दुनिया के सात अमीर लोकतांत्रिक देशों के समूह जी-7 के वित्तीय अधिकारियों ने कहा कि वे अपने देश में जब्त रूसी संपत्तियों से यूक्रेन के लिए अधिक धन वसूलने के अमेरिका के प्रस्ताव पर समझौते की दिशा में प्रगति की है. हालांकि, मंत्रियों ने जून में राष्ट्रीय नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले अंतिम समझौते पर काम करना छोड़ दिया.
मसौदा बयान में कहा गया, ‘हम यूक्रेन के लाभ के लिए अचल रूसी संप्रभु संपत्तियों से हुए असाधारण मुनाफे को आगे लाने के संभावित तरीकों पर अपनी चर्चा में प्रगति कर रहे हैं.’ उत्तरी इटली में लागो मैगीगोर के तट पर स्ट्रेसा में बैठक में हुई प्रगति के बावजूद संपत्ति के उपयोग पर अंतिम निर्णय अगले महीने दक्षिणी इटली में फ़सानो में शिखर सम्मेलन में होने वाली वार्षिक बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित जी-7 के राष्ट्रीय नेताओं पर निर्भर करेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved