• img-fluid

    चारधाम यात्रा पर गर्मी की मार, 55 श्रद्धालुओं की मौत

  • May 25, 2024


    देहरादून। अव्यवस्थाओं (dislocations) के बीच शुरू हुई चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर गर्मी (Heat) भी कहर बनकर टूट रही है। भीषण गर्मी (extreme heat) के चलते हृदयाघात (heart attack) से अब तक 55 श्रद्धालुओं (devotees) की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत केदारनाथ में हुई। 10 मई को केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री (Gangotri), यमुनोत्री (Yamunotri) और 12 मई को बद्रीनाथ के पट खोले गए थे। 23 मई तक लगभग 9 लाख 67 हजार श्रद्धालु चारधाम यात्रा के दर्शन कर चुके थे। यहां अब भी हजारों श्रद्धालुओं का आना जारी है।



    श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन अब उन्हीं लोगों को दर्शन करवा रहा है, जो एक सप्ताह पहले चारधाम यात्रा के लिए पहुंचे थे। उधर फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाकर यहां पहुंचे श्रद्धालुओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब तक 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं में सर्वाधिक 23 मौत केदारनाथ में हुई, जबकि बद्रीनाथ में 14, यमुनोत्री में 12 और गंगोत्री में 3 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। अधिकांश मृतकों की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है। प्रशासन कड़े मेडिकल टेस्ट के बाद श्रद्धालुओं को आगे जाने की इजादजत दो रहा है।

    Share:

    निगम फर्जी बिल महाघोटाले में चार नई फर्मों की 136 फाइलों की जांच भी शुरू

    Sat May 25 , 2024
    ड्रेनेज के अलावा अन्य विभागों में भी हुआ फर्जीवाड़ा, पुलिस को अभी तक मुख्यालय से हस्ताक्षरों की जांच रिपोर्ट नहीं मिली, जनकार्य और उद्यान के भी कई ठेकों की पड़ताल शुरू इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) के बहुचर्चित फर्जी बिल महाघोटाले (fake bill mega scam) में जिन फर्मों की लिप्तता और उजागर हुई थी उनसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved