बेमेतरा: बेमेतरा (Bemetara) के बेरला ब्लॉक में बारूद फैक्ट्री (gunpowder factory) में ब्लास्ट (Explosion) से हड़कंप मच गया है. फैक्ट्री के बाहर कई गांव के लोग पहुंच गए हैं. इस ब्लास्ट में 15 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर मिल रही है लेकिन फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा, किसान नेता योगेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा घटना स्थल पहुंचे.
बारुद निर्माण करने वाली कंपनी है. अभी स्थति स्पष्ट नहीं है. बात चल रही है. पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा हुआ है. जांच के बाद मृतकों के बारे में पता चलेगा. -विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
ब्लास्ट का नहीं पता चला कारण
बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.जिला प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी पहुंची हुई है. ब्लास्ट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. ब्लास्टिंग इतनी तेज थी कि सैकड़ों फीट ऊपर बिजली के तार भी ब्लास्टिंग में प्रभावित हो गए हैं.
बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद गांव वालों ने की ऑफिस में तोड़फोड़
ब्लास्ट के बाद लोगों में आक्रोश: ब्लास्ट के बाद हजारों लोगों की भीड़ फैक्ट्री के बाहर जमा हो गई है. लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. आक्रोशित लोग फैक्ट्री के ऑफिस में तोड़फोड़ कर रहे हैं. ब्लास्ट के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. ब्लास्ट के बाद बिजली का पोल भी गिर गया है.
रायुपर दुर्ग की फायर ब्रिगेड और SDRF पहुंची बेमेतरा: बेमेतरा के बेरला स्थित बारूद फेक्ट्री में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद रायपुर और दुर्ग से फायर ब्रिगेड और SDRF की रेस्क्यू टीम रवाना हुई है. रायपुर से SDRF की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद गैस का अब भी रिसाव हो रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved