• img-fluid

    ज्येष्ठ का महीना आज से ? यहां जानें इस माह आने वाले व्रत और त्योहार

  • May 24, 2024

    उज्‍जैन (Ujjain)। सनातन धर्म में हिंदू कैलेंडर (hindu calendar) के अनुसार, तीसरा माह ज्येष्ठ माह को माना जाता है। इसे जेठ माह (jeth month) भी कहा जाता है। वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि समाप्त होने के बाद ज्येष्ठ माह आरंभ होता है।

    Jeth month- सनातन धर्म में साल के सभी महीने बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. प्रत्येक महीना किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख समाप्त होने वाला है और ज्येष्ठ का माह शुरू होने वाला है. यह महीना जल के देवता वरुण पवन पुत्र हनुमान की पूजा आराधना करने के लिए समर्पित होता है. इतना ही नहीं धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस महीने किया गया जल दान कई जन्मों तक शुभ फल प्रदान करता है. इस साल ज्येष्ठ माह हिंदू पंचांग के मुताबिक 24 मई यानि आज से शुरू हो रहा है जिसका समापन 23 जून तक रहेगा.

    उज्‍जैन के ज्योतिषों का मानना है कि सनातन धर्म में ज्येष्ठ का मन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि इस महीने पवन पुत्र हनुमान और भगवान सूर्य की पूजा आराधना की जाती है. इस महीने खान-पान दिनचर्या का विशेष ध्यान रखा जाता है । धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत पुण्य फलदाई माना जाता है. इस महीने नारद जयंती बड़ा मंगल अपरा एकादशी के साथ-साथ विनायक चतुर्दशी गंगा दशहरा निर्जला एकादशी जैसे बड़े पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं.



    इस महीने पड़ने वाले पर्व-त्योहार पर

    24 मई 2024 दिन शुक्रवार, नारद जयंती, ज्येष्ठ माह शुरू
    26 मई 2024 दिन रविवार, संकष्टी चतुर्थी
    28 मई 2024 दिन मंगलवार , पहला बड़ा मंगल
    29 मई 2024 दिन बुधवार, पंचक शुरू
    2 जून 2024 दिन रविवार, अपरा एकादशी
    4 जून 2024 दिन मंगलवार, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण), दूसरा बड़ा मंगल
    6 जून 2024 दिन गुरुवार, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती
    9 जून 2024 दिन रविवार, महाराणा प्रताप जयंती
    10 जून 2024 दिन सोमवार, विनायक चतुर्थी
    14 जून 2024 दिन शुक्रवार, धूमावती जयंती
    15 जून 2024 दिन शनिवार, मिथुन संक्रांति, महेश नवमी
    16 जून 2024 दिन रविवार, गंगा दशहरा
    17 जून 2023 दिन सोमवार, गायत्री जयंती
    18 जून 2024 दिन मंगलवार, निर्जला एकादशी
    19 जून 2024 दिन बुधवार, प्रदोष व्रत (शुक्ल)
    22 जून 2024 दिन शनिवार ,ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत, कबीरदास जयंती

    Share:

    'खून-खराबा तत्काल बंद करें, नंदीग्राम हिंसा को लेकर राज्यपाल ने की ममता की आलोचना

    Fri May 24 , 2024
    कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor of West Bengal CV Anand Bose) ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम (Nandigram) में एक बुजुर्ग महिला की कथित हत्या को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निंदा की। एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि बोस ने बनर्जी को तत्काल कार्रवाई करने और उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved