नई दिल्ली (New Delhi) । इंग्लैंड के पूर्व ग्रीम स्वान (Graeme Swann) का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी (IPL trophy) जीतेगी। कोलकाता की टीम ने जारी सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं और फाइनल का टिकट कटाया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी कहा है कि कोलकाता के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें हराना काफी मुश्किल होने वाला है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 मई को क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा था और फाइनल में जगह बनाई थी।
श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा 9 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रही। कोलकाता ने 14 मैच में 20 अंक हासिल किए। कोलकाता के दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे।
एएनआई से ग्रीम स्वान ने कहा, ”मुझे लगता है कि केकेआर इस साल आईपीएल जीतने वाली पसंदीदा टीम है, जैसा उन्होंने खेला है। राजस्थान रॉयल्स को नुकसान हुआ है, जो लीग में अच्छा कर रहे थे। लेकिन फिर उनको इन्होंने चुपके से पीछे छोड़ दिया। जिस तरह से उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला, वो शानदार था। इसलिए किसी भी टीम को कोलकाता को हराने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ले आना होगा।”
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रेट ली ने कहा, ”अगर आप पेपर पर देखेंगे और मौजूदा फॉर्म को देखें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना मुश्किल होने वाला है। मुझे लगता है कि वे शायद वह टीम हैं जो नंबर एक स्थान हासिल करने की हकदार हैं। वे रविवार को सीधे फाइनल में हैं, इसलिए उन्हें हराना काफी कठिन होगा…”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved