• img-fluid

    जेसीबी और पोकलेन के साथ नदी-नालों की सफाई शुरू

  • May 23, 2024

    कान्ह के किनारे कई जगह कचरा हटाने के लिए पांच-पांच टीमें लगाना पड़ीं
    इंदौर। कमिश्नर (commissioner) की फटकार के बाद नगर निगम (municipal corporation) के अमले ने शहर (city) के कई नदी-नालों की सफाई का अभियान टीमें लगाकर शुरू कर दिया है। 20 जेसीबी पोकलेन (JCB and Poklane) और अन्य संसाधनों की मदद से खासकर कान्ह नदी के हिस्सों के आसपास सफाई का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इनमें कई इलाके ऐसे हैं, जहां नदी के हिस्सों में गाद और कचरे का अम्बार लगा है।



    कल विराटनगर नाले में गंदगी और कचरा मिलने पर क्षेत्रीय दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया था और उसके बाद सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वे नदी-नालों की सफाई का अभियान तेजी से चलाएं, ताकि बारिश में फजीहत न हो। नगर निगम अधिकारियों ने कल अलग-अलग टीमों की मदद से कृष्णपुरा छत्री, मच्छी बाजार, जयरामपुर, छत्रीबाग, हरसिद्धि सहित चंद्रभागा और कई अन्य इलाकों में छोटी-बड़ी जेसीबी और पोकलेन मशीनों के माध्यम से सफाई अभियान शुरू कराया है। आज सुबह वहां चल रहे कार्यों को देखने नगर निगम के अपर आयुक्त से लकर कई अधिकारी वहां पहुंचे थे। मच्छी बाजार, छत्रीबाग, चंद्रभागा, मोती तबेला वाले हिस्से में नदी किनारे और आसपास गंदगी और कचरे को हटाने के लिए जेसीबी से डम्परों में कचरा भरकर ट्रेचिंग ग्राउंड भेजा जा रहा है।

    जलकुंभी के कारण कई जगह नदी का पानी रुक गया है। वर्कशाप विभाग के साथ-साथ झोनलों से कई संसाधन लेकर सफाई अभियान के लिए कई टीमें झोंकी गई हैं। कान्ह नदी के हिस्सों में सफाई के लिए अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं, वहीं नालों के आसपास भी सफाई अभियान तेजी से चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि 15 से 20 दिनों तक यह अभियान जारी रहेगा।

    Share:

    अधिग्रहण के विरोध के बावजूद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने शुरू की सिक्स लेन इंदौर वेस्टर्न बायपास के निर्माण की तैयारी, दो पैकेज में बुलवाए हैं टेंडर भी

    Thu May 23 , 2024
    डेढ़ हजार एकड़ जमीन अधिग्रहित होगी… 600 करोड़ बंटेगा मुआवजा इंदौर। नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। दूसरी तरफ किसानों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। इंदौर और धार जिले की लगभग डेढ़ हजार एकड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved