• img-fluid

    रॉन्ग साइड आने वालों को सख्ती से समझाइश

  • May 23, 2024

    इंदौर। यातायात प्रबंधन (traffic management) पुलिस (police) की पलासिया टीम ने कल शाम मनोरमागंज की ओर से रॉन्ग साइड (wrong side) आने वाले वाहन चालकों के साथ ही यहां स्थित एक इंस्टीट्यूट के छात्रों को लेने आने वाले वाहन चालकों को सख्ती से समझाइश (Strict advice) दी।



    टीम को लगातार यहां वाहनों के रॉन्ग साइड के चलते यातायात बाधित होने की खबर मिल रही थी। टीम ने समझाइश के साथ इन्हें रोज नियम से चलने की बात कही, अन्यथा आगे चालानी कार्रवाई की जाएगी। हर दिन यही देखा जाता है कि यहां स्थित बिल्डिंग से निकलने वाले वाहन अधिकतर रॉन्ग साइड आकर ही चौराहे को पार करने की कोशिश करते है, जिससे यहां पीक ऑवर्स में यातायात बाधित होने की समस्या का सामना कई वाहन चालकों को करना पड़ता है। इसकी शिकायत अक्सर अधिकारियों तक पहुंचती है और ये स्थिति कई बार स्वयं अधिकारियों की नजरों में भी आई है, जिसके बाद कल समझाइश दी गई। हालांकि, ये हाल केवल इस क्षेत्र या सड़क के ही नहीं है। यही स्थिति शहर की कई सड़कों और चौराहों पर बनती है, जिसमें पाटनीपुरा चौराहा, देवास नाका क्षेत्र, बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, सत्य साईं चौराहा, जंजीरवाला चौराहा सहित पश्चिम क्षेत्र के कई चौराहों शामिल है। कई बार ये स्थिति हादसों का कारण बनती है।

    Share:

    पेट्रोल पम्प खरीदने वाले भगोड़े ठेकेदार का कर्मचारी पुलिस के हत्थे चढ़ा, सीबीआई जांच की मांग भी, अब बिजली बिलों के जरिए वाणिज्य कर जांचेगा फर्जी रजिस्ट्रेशन और बोगस बिलों को

    Thu May 23 , 2024
    जो फर्में अस्तित्व में ही नहीं उनने भी हड़प लिए निगम खजाने से करोड़ों और जीएसटी की टोपी अलग पहना डाली, ठगोरे ठेकेदारों की 16 मूल फाइलें थानें भिजवाई, 28 और सौंपेंगे इंदौर। नगर निगम अभी तक इस मुगालते में था कि वह ठेकेदारों द्वारा फर्जी बिल भुगतान में हड़पे रुपयों में से जीएसटी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved