• img-fluid

    शराब बनाने वाली कंपनी को बड़ा झटका, सरकार ने थमाया करोड़ों का बिल

  • May 23, 2024

    मुंबई: गर्मी अपने चरम पर है. इसके चलते पानी और बिजली की खपत में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली में इस हफ्ते बिजली की खपत ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने एक शराब कंपनी को 345.45 करोड़ रुपए का नोटिस थमा दिया है.

    यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी को जल संसाधन विभाग महाराष्ट्र से 345.45 करोड़ रुपए के जल शुल्क बकाया का भुगतान करने का नोटिस मिला. यह महाराष्ट्र सिंचाई अधिनियम, 1976 की धारा 49 (जे) के तहत जल आपूर्ति रोकने से संबंधित है. बता दें कि जल संसाधन विभाग (जलसम्पदा विभाग), सिंचाई प्रभाग – नांदेड़ (उत्तर), महाराष्ट्र ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कंपनी को नोटिस प्राप्त होने के सात दिनों के भीतर अपने बकाया पानी बिल का भुगतान करने को कहा गया है. अगर कंपनी बिल का भुगतान नहीं करती है तो सरकार पानी का कनेक्शन काट सकती है.


    कंपनी का कहना है कि उसने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर करके अपनी नांदेड़ इकाई पर लगाए गए बढ़े हुए टैरिफ का विरोध किया है, जिससे मामला विचाराधीन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फिलहाल नोटिस का जवाब देने और अपने अगले कदम पर विचार करने की प्रक्रिया में है.

    कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी की बात करें तो अभी वह 56.67 फीसदी के करीब है, जबकि एफआईआई और एमएफ की हिस्सेदारी क्रमश: 16.68 फीसदी और 10.12 फीसदी थी. 84972.76 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ कंपनी बेवरेजेज और डिस्टिलरीज उद्योग में काम करती है. 31-दिसंबर-2023 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 3054.2 करोड़ रुपए की कंसोलिडेट बिक्री दर्ज की, जो पिछली तिमाही के 2907.5 करोड़ रुपए से 5.05 प्रतिशत अधिक और एक साल पहले की समान तिमाही से 9.08 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने लेटेस्ट तिमाही में 350.2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही से 63.49 प्रतिशत अधिक है.

    Share:

    पालतुओं को भी सनस्ट्रोक, पशु चिकित्सालयों में भीड़

    Thu May 23 , 2024
    इंदौर। भीषण गर्मी न केवल इंसानों को परेशान कर रही है, बल्कि इसका असर अब मूक प्राणियों पर भी नजर आने लगा है। शहर के पशु चिकित्सालयों में पिछले पांच से छह दिन से सनस्ट्रोक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इनमें अधिकतर मामले फरवाले पालतुओं में देखे जा रहे हैं। तीनों ही शासकीय चिकित्सालयों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved