• img-fluid

    जल्द आने वाला है iPhone 16 सीरीज का सबसे पावरफुल मॉडल, गजब का है कैमरा

  • May 23, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल (California tech company Apple) इस साल की दूसरी छमाही में iPhone 16 लाइनअप लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा तक कई अपग्रेड्स मिलेंगे। अब नए लीक्स (New leaks.) में iPhone 16 सीरीज के सबसे पावरफुल मॉडल (Most powerful model) iPhone 16 Pro Max से जुड़े कुछ लीक्स सामने आए हैं। इनमें पता चला है कि नए डिवाइस में 48MP प्राइमरी और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर मिल सकता है।

    ऐपल का फोकस लगातार यूजर्स को सबसे बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस देने पर रहता है और हर साल कई बदलाव या कैमरा अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं। पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि एक बार फिर इमेज और वीडियो क्वॉलिटी में कई सुधार देखने को मिलेंगे और अब इनसे जुड़ी जानकारी भी लीक हुई है। iPhone 16 Pro Max को मिलने वाले सेंसर अपग्रेड्स के साथ बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकेगी।


    ऐसा होगा iPhone 16 Pro Max का नया कैमरा
    लीक्स और अफवाहों की मानें तो लेटेस्ट iPhone लाइनअप में कई कैमरा अपग्रेड्स दिए जा सकते हैं और इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

    – 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा: यह iPhone 15 Pro Max के मौजूदा 12 मेगापिक्सल सेंसर के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड होगा। इससे फोटोज में बेहतरीन डीटेल्स कैप्चर किए जा सकेंगे और लो-लाइट में भी बढ़िया फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा।

    – बेहतर अल्ट्रा-वाइड कैमरा: अल्ट्रा-वाइड कैमरा में भी अपग्रेड होगा, जिससे बड़े फ्रेम में ढेर सारे सब्जेक्ट कैप्चर किए जा सकेंगे। लीक्स की मानें तो यह सेंसर भी 48MP का हो सकता है।

    इन फीचर्स के साथ भी बेहतर हो सकता है कैमरा
    – 5x टेलीफोटो कैमरा: मौजूदा iPhone 15 Pro Max की तरह ही बेहतर जूम क्षमता के लिए यह अपग्रेड काम आएगा और जूम करने पर इमेज क्वॉलिटी प्रभावित नहीं होगी।

    – LIDAR स्कैनर: यह बेहतर AR एक्सपीरियंस और लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए काम आता है और मौजूदा प्रीमियम आईफोन मॉडल्स में भी मिल रहा है।

    – सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS): यह सभी कैमर सेंसर्स में मिल सकता है, और इसकी मदद से कम रोशनी या फिर लो-लाइट कंडीशंस में भी बेहतर फोटो और वीडियो कैप्चर किए जा सकते हैं।

    Share:

    अखिलेश यादव आज इन लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनावी जनसभाएं, प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे समर्थन

    Thu May 23 , 2024
    लखनऊ (Lucknow) । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज यानि गुरुवार को लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha constituency) प्रतापगढ़, जौनपुर एवं मछलीशहर में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं (election rally) को संबोधित करते हुए मतदाताओं से उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील करेंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved