img-fluid

गर्मी की छुट्टियों में भी खाली दुबई-शारजाह फ्लाइट,  22-25 हजार में मिल रहा आने-जाने का टिकट

May 22, 2024

इंदौर। गर्मी की छुट्टियां (summer holidays) शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक (Tourist) देश-विदेश में घूमने जा रहे हैं, लेकिन इंदौर से चलने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। इंदौर से एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा यूएई के दुबई और शारजाह (dubai-sharjah) के लिए सीधी उड़ानों (flights) का संचालन किया जाता है, लेकिन ये उड़ानें इस समय यात्रियों का इंतजार कर रही हैं। स्थिति यह है कि दोनों ही उड़ानों में मात्र 22 से 25 हजार (22-25 thousand) में आने और जाने का टिकट आसानी से उपलब्ध है, जबकि इस कीमत पर इन उड़ानों में एक ओर का टिकट मिलना मुश्किल हुआ करता था।


इंदौर से संचालित होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में गर्मी की छुट्टियों में भी यात्रियों का टोटा होने का सबसे बड़ा कारण गर्मी ही है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में पर्यटक ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। इनमें यूरोप, यूएसए, जॉर्जिया, बाकू, उज्बेकिस्तान जैसी जगहें प्रमुख हैं। लेकिन इसके ठीक उलट गर्मियों में यूएई सहित गल्फ देशों में काफी ज्यादा गर्मी पड़ती है, जिसके कारण पर्यटक यहां जाना पसंद नहीं करते हैं, जिसके कारण इन दिनों छुट्टियों के बाद भी दुबई और शारजाह की उड़ानों में यात्रियों की कमी है।
22 हजार में शारजाह और 25 हजार में कल की दुबई उड़ान का टिकट

जादौन ने बताया कि यात्रियों की कमी के कारण इन दिनों इंदौर से संचालित होने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई और शारजाह की उड़ानों में किराया अपने न्यूनतम स्तर पर देखा जा सकता है। कल की ही दुबई की उड़ान की बात करें तो इसमें जाने और आने का टिकट 25 हजार में उपलब्ध है। वहीं शारजाह की उड़ानों में टिकट की कीमत 22 हजार है। उन्होंने बताया कि यूएई पर्यटकों के लिए बारिश और ठंड के दौरान सबसे पसंदीदा स्थान माने जाते हैं, जब एक माह से पहले इनका टिकट मिलना मुश्किल होता है और तब भी टिकट की दर एक ओर की ही 20 हजार के करीब होती है। यानी आने-जाने का किराया 40 से 50 हजार तक होता है।

समय भी सही नहीं
ट्रेवल एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंदौर से दुबई और शारजाह की उड़ानों का समय भी बहुत अच्छा नहीं है। यात्रियों को वहां गलत समय पर पहुंचकर परेशान ही होना पड़ता है। वहीं रेग्यूलर फ्रीक्वेंसी भी नहीं है। इसके कारण भी यात्री इन उड़ानों में जाने के बजाय दिल्ली-मुंबई से उड़ानें लेना पसंद करते हैं। साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस बजट एयरलाइंस है, जिसमें यात्रियों को ज्यादा सुविधा नहीं मिलती। ऐसे में शौकीन पर्यटक लक्जरी एयरलाइंस के लिए भी दिल्ली-मुंबई से जाना पसंद करते हैं।

Share:

'50 करोड़ का टारगेट, 7 करोड़ जुटाए'; ED का दावा- AAP को कनाडा से भी मिला चंदा

Wed May 22 , 2024
नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच करने वाली केंद्री एजेंसी ED ने AAP पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. ईडी ने दावा किया है कि नियमों को ताक पर रखकर AAP ने 8 साल के दौरान विदेशों से 7.08 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved