• img-fluid

    सस्ते में Apple AirPods खरीदने का अच्छा मौका, यहां मिल रहा मात्र 8999 रुपये में

  • May 22, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। ऑडियो वियरेबल्स (Audio wearables) की बात करें तो ऐपल एयरपाड्स (Apple Airpods) का नाम प्रीमियम इयरबड्स (Premium earbuds) के तौर पर लिया जाता है। वायरलेस TWS इयरबड्स के ट्रेंड की शुरुआत ही कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल (California tech company Apple) ने की थी और अब ग्राहकों को Apple AirPods सबसे बड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं कि इस ऑफर का फायदा कैसे और कहां से उठाया जा सकता है।


    Apple AirPods (2nd Gen) पर सबसे बड़ी छूट का फायदा Flipkart या Amazon पर नहीं, बल्कि शॉपिंग प्लेटफॉर्म Tata Cliq पर मिल रही है। इसके अलावा Flipkart पर भी खास ऑफर्स के साथ AirPods (2nd Gen) को 10 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीदा जा सकते हैं। Tata Cliq प्लेटफॉर्म पर एयरपॉड्स सबसे सस्ते मिल रहे हैं।

    ऐसे मिलेगा सबसे बड़े डिस्काउंट का फायदा
    आपको https://www.tatacliq.com/ पर जाने के बाद आपको Apple AirPods (2nd Gen) सबसे कम कीमत पर केवल 9,999 रुपये में लिस्टेड दिख रहा है। अगर ग्राहक इसके लिए ICICI बैंक, Tata Neu HDFC बैंक या फिर American Express क्रेडिट कार्ड्स की मदद से भुगतान करते हैं तो यह वियरेबल केवल 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    Apple AirPods (2nd Gen) के स्पेसिफिकेशंस
    फीचर्स की बात करें तो Apple H1 चिप के साथ AirPods (2nd Gen) से बेहतरीन वीडियो क्वॉलिटी मिलती है। एक बार सेटअप करने के बाद, AirPods अपने आप डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं और उन्हें कान से निकालने पर अपने-आप म्यूजिक बंद हो जाता है। ऐपल के वॉइस असिस्टेंट Siri का सपोर्ट भी इसमें मिलता है। आपको केवल ‘Hey Siri’ कहना होगा और आप इससे जो चाहें पूछ सकेंगे।

    दावा है कि चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे से अधिक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। यूजर्स को अपने iPhone, iPad, iPod touch या Apple TV पर AirPods के साथ ऑडियो शेयरिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है।

    Share:

    श्रद्धालुओं से भरी बस ट्राले से टकराई, इंदौर की दो महिलाओं की मौत, 15 से ज्यादा घायल

    Wed May 22 , 2024
    लुधियाना. पंजाब (punjab) के लुधियाना (ludhiana) जिले में आज यानि बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हो गया। जिले के समराला के नजदीक गांव चेहलां में बुधवार सुबह श्रद्धालुओं (devotees) से भरी टूरिस्ट बस (bus) हाईवे पर खड़े ट्राले (trolley) से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में इंदौर की दो महिलाओं की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved