img-fluid

गुस्‍से को कंट्रोल करना सीखना होगा, बच्‍चों को लेकर सलमान खान के पिता सलीम बोले

May 22, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । बॉलीवुड स्क्रीनराइटर (bollywood screenwriter)और सलमान खान(Salman Khan) के पिता का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ(personal life) पर खुलकर बात कर रहे हैं। बता दें कि सलीम(Salim) हमेशा अपने बच्चों के सपोर्ट में खड़े रहे हैं फिर चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल। सलमान खान के तो खासकर हर मुश्किल में उन्होंने साथ दिया है। अब जो सलीम का इंटरव्यू वायरल हो रहा है उसमें वह बच्चों के गुस्से पर बात कर रहे हैं।

गुस्सा कंट्रोल करना सीखें


दरअसल, सलीम से पूछा गया कि अपनी एक ऐसी क्वालिटी वह चाहते हैं कि उनके बच्चों में भी आए तो उन्होंने जूम से बात करते हुए कहा कि सब्र और गुस्सा संभालना। मुझे लगता है कि गुस्सा एक अच्छा इमोशन है अगर सही तरह से उसका उपयोग हो। गुस्सा एक जेनेटिक दिक्कत है जो बच्चों में भी आई है। लेकिन उन्हें सीखना होगा इसे कंट्रोल करना क्योंकि इससे चीजें खराब हो जाती हैं खासकर कि ड्रिंक करने के बाद। अगर वे ड्रिंक करना कंट्रोल नहीं कर सकते तो उन्हें फिर उसे छोड़ देना चाहिए।

सलमान को होती है गुस्से से दिक्कत

बता दें कि इससे पहले सलमान ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनमें गुस्से की दिक्कत है। उन्होंने कहा था, बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है मुझे। गुस्सा मतलब यह नहीं कि मैंने बॉटल उठाई और किसी के सिर पर मार दी। उस गुस्से से मैं शॉट टेम्पर हो जाता हूं और बीपी की दिक्कतें भी आ जाती हैं। गुस्सा एक ऐसी चीज है जो आपको पता है सही नहीं है और आप उसे कंट्रोल भी करना चाहते हो, लेकिन आप नहीं कर सकते। यही है मेन गुस्सा।

सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो लास्ट वह टाइगर 3 में नजर आए थे जो पिछले साल रिलीज हुई थी। अब वह फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं।

Share:

एक दिन में 3.17 अरब डॉलर बढ़ी अडानी की संपत्ति, दुनिया के अरबतियों में भी बढ़ा रुतबा

Wed May 22 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट (List of world’s billionaires) में गौतम अडानी (Gautam Adani) का रुतबा बढ़ रहा है। मंगलवार को घरेलू शेयर मार्केट (Domestic stock market) के कमजोर होने के बावजूद उनकी कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। इसका फायदा उनकी अरबपतियों की रैंकिंग में हुई। अडानी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved