img-fluid

आप ने चलाया ‘जेल का जवाब वोट से’ हस्ताक्षर अभियान

May 21, 2024


नई दिल्ली । आप (AAP) ने ‘जेल का जवाब वोट से’ (‘Answer to Jail with Vote’) हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign) चलाया (Launched) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘आप’ नेता शैली ओबेरॉय के नेतृत्व में मंगलवार को ‘जेल का जवाब वोट से’ हस्ताक्षर अभियान चलाया।


इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हम हस्ताक्षर के माध्यम से जनता का समर्थन ले रहे हैं। भाजपा की जो तानाशाही देश में चल रही है, जनता उसका जवाब देने के लिए तैयार है।“ बता दें कि गत 21 मार्च को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था।

इसके बाद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत मिली है। कोर्ट ने उन्हें गत 2 जून को सरेंडर करने का निर्देश दिया है। बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए इस अंतरिम जमानत पर सवाल उठाए हैं। जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

वो अपनी सभी चुनावी सभाओं में यही दावा कर रहे हैं कि अगर इस बार इंडिया गठबंधन सत्ता में आने में सफल रही, तो सलाखों के पीछे बीजेपी उन्हें नहीं पहुंचा सकेगी, इसलिए वो लगातार लोगों से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं। उधर बीजेपी लगातार 400 पार का नारा देकर इंडिया गठबंधन के जीते के दावे को खोखला बता रही है।

Share:

आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ी

Tue May 21 , 2024
नई दिल्ली । आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत (AAP leader Manish Sisodia’s Judicial Custody) 31 मई तक बढ़ी (Extended till May 31) । दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को कथित शराब घोटाले के आरोपी आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 31 मई तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved