• img-fluid

    ड्रेनेज के लिए सडक़ें खोदीं, वाहन चालक तंग गलियों में फंसे

  • May 21, 2024

    • कलालकुई मस्जिद से पागनीसपागा जाने वाली सडक़ हुई बंद
    • मुख्य मार्ग होने के कारण हो रही है यातायात की फजीहत भाट मोहल्ला की तंग गली में भी लगा रहता है दिनभर जाम

    इंदौर। बारिश (rain) के चलते नगर निगम (municipal corporation)  पुराने कामों को जैसे-तैसे पूरा कराने में जुटा है, वहीं कई क्षेत्रों में नए काम भी शुरू कर दिए गए हैं। जूनी इन्दौर से पागनीसपागा (Juni Indore to pagnispaga) को जोडऩे वाली महत्वपूर्ण सडक़ (road) कल से बिना किसी सूचना के बंद कर दी गई और वहां नाला टेपिंग (drain taping) से लेकर ड्रेनेज (drainage) कार्यों के लिए सडक़ खोद दी गई। रास्ता बंद होने के चलते वाहन चालक भाट मोहल्ला और जबरन कॉलोनी की कई गलियों में घूमकर जाने की जुगत में उलझते रहे।


    जूनी इन्दौर में पहले ही सोनकर धर्मशाला से रावजी बाजार तक की आधी-अधूरी सडक़ का काम लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ा रहा है। आधे हिस्से में ही सडक़ बन पाई है और काम बंद पड़ा है। यह सडक़ भी जूनी इन्दौर से पलसीकर और पागनीसपागा को जोडऩे वाली महत्वपूर्ण सडक़ है। इसके साथ ही कल से एक और सडक़ का हिस्सा आवागमन के लिए बंद कर दिया गया। कलालकुई मस्जिद से पागनीसपागा जाने वाली सडक़ को खोदकर वहां ड्रेनेज लाइनों का काम शुरू किया गया है और इसके चलते वहां बैरिकेड्स लगाकर सडक़ के हिस्से बंद कर दिए गए। अधिकारियों का कहना है कि कलालकुई नाले में कुछ आउटफाल्स बंद करने के साथ-साथ ड्रेनेज लाइनों के कार्यों के लिए सडक़ें खोदी गई है। इसका कार्य संभवत: 15 से 20 दिनों तक चलेगा। 20 दिन तक सडक़ बंद रहने के कारण न तो कोई वैकल्पिक मार्ग है। गलियों से कल दोपहिया वाहन चालक गुजरने लगे तो वहां भी जाम लग गया। उक्त क्षेत्र में पागनीसपागा जाने के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग भाट मोहल्ला का है, जहां पहले ही दिनभर संकरी सडक़ पर जाम लगा रहता है। दोनों मार्गों की स्थिति बदहाल होने के चलते अब जूनी इन्दौर की अन्य मार्गों से कनेक्टिविटी प्रभावित हो रही है।

    जवाहर मार्ग की नई सडक़ के बाद से शुरू होती हंै मुसीबतें
    जवाहर मार्ग से चंद्रभागा तक नई सडक़ बना दी गई है, जहां वाहन सरपट दौडते हुए चंद्रभागा मंदिर तक पहुंच जाते हैं, लेकिन फिर वहां से सीतला माता मंदिर, भाट मोहल्ला और कुछ अन्य वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों का दबाव इतना बढ़ जाता है कि दिनभर में कई बार जाम की नौबत बन जाती है। इन क्षेत्रों में सडक़ किनारे तक कब्जे हैं और कई बार अफसरों ने दौरा भी किया, लेकिन कोई निराकरण नहीं निकला। मध्य क्षेत्र की कई सडक़ें प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ती हैं, लेकिन उनकी हालत बदतर है।

    Share:

    बांग्लादेश में हिन्दू मंदिर में तोड़-फोड़, घरों में भी लगाई आग

    Tue May 21 , 2024
    डेस्क: बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यों पर जुल्म का मामला सामने आया है. बांग्लादेश में एक हिन्दू मंदिर को निशाना बनाया गया. बांग्लादेश के शहर मागुरा में हिन्दू मंदिर में तोड़-फोड़ की गई. मंदिर को जला दिया गया. जिसके बाद लोगों में दशहत फैल गई. मंदिर के साथ-साथ हिन्दूओं के कुछ घरों में भी आग लगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved