• img-fluid

    महेंद्र सिंह धोनी की चोट पर बड़ी खबर, इलाज के लिए जाएंगे लंदन!

  • May 21, 2024

    नई दिल्ली.  चेन्नई सुपर किंग्स (csk) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) को लेकर एक बड़ी खबर (big news) सामने आ रही है. माही इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) से फ्री हो गए हैं. उनकी टीम CSK आईपीएल प्लेऑफ (playoff) में नहीं पहुंच सकी. इसी बीच 42 साल के धोनी के संन्यास (retirement) को लेकर कयास लगाए जाने लगे.



    मगर इसी बीच धोनी की चोट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. धोनी इस पूरे IPL 2024 सीजन चोटिल थे, लेकिन इसके बावजूद वो मैच खेलते रहे. धोनी मसल टियर से जूझ रहे हैं. मगर अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि धोनी अपनी चोट का इलाज कराने के लिए जल्द ही लंदन जा सकते हैं.

    इलाज के बाद ही संन्यास पर फैसला करेंगे धोनी

    इस इलाज के बाद ही धोनी अपने संन्यास को लेकर फैसला ले सकते हैं कि वो अगले IPL सीजन में खेलेंगे या नहीं. यह दावा न्यूज18 ने अपनी रिपोर्ट में किया है. CSK टीम मैनेजमेंट से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, धोनी अपनी मसल टियर के इलाज के लिए लंदन जाने वाले हैं. इसके बाद संन्यास पर फैसला करेंगे.

    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि धोनी फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में उन्हें पूरी तरह से रिकवर करने में 5-6 महीने का वक्त लग सकता है. ऐसे में उनके पास अगले सीजन में खेलने या संन्यास लेने का फैसला करने के लिए पूरा समय है.

    माही इस साल 7 जुलाई को 43 साल के हो जाएंगे. मगर धोनी को देखकर कोई नहीं कह सकता कि उनकी उम्र इतनी ज्यादा है. चोट के बावजूद धोनी इस सीजन में भी मैदान पर चौके-छक्कों की बौछार करते हुए नजर आए. उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 13 गेंदों पर 25 रनों की आतिशी पारी खेली.

    इस दौरान 1 छक्का और 3 चौके जमाए. इसी दौरान उन्होंने इस सीजन का सबसे लंबा यानी 110 मीटर का छक्का भी जड़ा. यानी साफ है कि अभी भी उनके बल्ले में वही धार बाकी है, जिसके दम पर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब जिताया. हालांकि उनके संन्यास पर अब भी कई अटकलें हैं. इस पर धोनी का कोई बयान नहीं आया है.

    धोनी ने 264 IPL मैच में 5243 रन बनाए

    धोनी ने अब तक आईपीएल में कुल 264 मैच खेले, जिसमें 39.13 की औसत से 5243 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतक जमाए हैं. वह अब तक शतक नहीं लगा सके. धोनी ने आईपीएल में 252 छक्के और 363 चौके जमाए हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई टीम को 5 बार खिताब जिताया है.

    Share:

    महू का रेलवे यार्ड इंदौर से भी बड़ा, रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए कारगर साबित होगा यह कदम

    Tue May 21 , 2024
      इंदौर। महू (mhow) (डॉ. आंबेडकर नगर) का रेलवे यार्ड (railway yard) इंदौर (indore) से भी बड़ा (big) बनाया जा रहा है। इंदौर में तो रेलवे के पास चौड़ाई (Width) में न तो ज्यादा जमीन है, न ही आसपास की जमीन (land) लेने की ज्यादा गुंजाइश है। महू की स्थिति बिलकुल उलट है, क्योंकि वहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved