• img-fluid

    Apple इस साल लॉन्च करेगी iPhone 16 लाइनअप, पहले ही लीक हुई फोटो

  • May 21, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। कैलिफोर्निया (California) की टेक कंपनी ऐपल (Tech company Apple) इस साल की दूसरी छमाही में iPhone 16 लाइनअप लॉन्च (iPhone 16 lineup launched) करेगी और इससे जुड़े लीक्स अभी से सामने आ रही है। बीते दिनों iPhone 16 Pro Max की फोटो लीक हो गई थी और अब iPhone 16 की डमी इमेजेस सामने आई हैं। इतना तो तय है कि इस बार ऐपल कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।


    पिछले लीक्स और रिपोर्ट्स में सामने आ रहा था कि नेक्स्ट जेनरेशन iPhone 16 में बैक पैनल पर एकदूसरे के ऊपर दो सेंसर्स वाला डुअल कैमरा वर्टिकल सेटअप में मिलेगा। अब टिप्सटर Majin Bu ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर iPhone 16 की डमी इमेज शेयर की है, जिसमें पिछले लीक्स के हिसाब से वर्टिकल कैमरा सेटअप दिख रहा है।

    लीक्स में दिखा iPhone 16 का डिजाइन
    ऐपल डिवाइसेज के बैक पैनल पर अब तक चौकोर सा कैमरा मॉड्यूल मिलता रहा है, जिसमें दो कैमरा सेंसर्स रिंग्स की तरह दिखते हैं। वहीं नए iPhone 16 में iPhone 12 जैसी कैमरा प्लेसमेंट देखने को मिल सकती है। नए मॉड्यूल में एक के ऊपर एक दो कैमरा लेंस वाला वर्टिकल कैमरा सेटअप मिल सकता है और LED फ्लैश इसके बाहर दिया गया है।

    डिवाइस में कर्व्ड एजेस दिख रहे हैं और बैक पैनल पर बीच में ऐपल लोगो दिख रहा है। पिछले लीक्स में सामने आया है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus को ऐपल ग्रीन, वाइट, ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

    iPhone 16 में मिल सकते हैं कई अपग्रेड्स
    नए लाइनअप में मिलने वाले अपग्रेड्स और इसके फीचर्स की बात करें तो iPhone 16 लाइनअप में 6.1 इंच से लेकर 6.9 इंच तक का डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा बड़े परफॉर्मेंस अपग्रेड के लिए नया चिपसेट मिलेगा। साथ ही बेहतर बैटरी लाइफ और कैमरा में कई सुधार भी जरूर देखने को मिलेंगे।

    Share:

    BJP ने राहुल गांधी को 10-11 साल पुराने वीडियो पर घेरा, PM मोदी ने भी कांग्रेस पर उठाए सवाल

    Tue May 21 , 2024
    झारग्राम (Jhargram) । कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक पुराने वीडियो (Old videos) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हमलावर हो गई है। इस वीडियो में राहुल कथित तौर पर मुसलमानों के लिए आरक्षण का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में समाजवादी पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved