• img-fluid

    IPL 2024 Qualifier 1 में ऐसी होगी KKR और SRH की प्लेइंग इलेवन, कौन होगा फिल सॉल्ट की जगह?

  • May 21, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । IPL 2024 Qualifier 1 आज यानी मंगलवार 21 मई को अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)के बीच खेला (played)जाएगा। इस मैच को जो टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल (straight final)के लिए क्वॉलिफाई करेगी और हारने वाली टीम को क्वॉलिफायर 2 में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ना होगा। ऐसे में KKR और SRH दोनों ही टीमें चाहेंगी कि जल्दी से फाइनल का टिकट कटाया जाए। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा। इससे पहले जान लीजिए कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।


    सबसे पहले बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करते हैं, जिसके पास सुनील नारायण का जोड़ीदार नहीं है। अभी तक फिल सॉल्ट उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन वे नेशनल ड्यूटी के कारण आईपीएल 2024 छोड़ चुके हैं। ऐसे में उनके नए जोड़ीदार रहमनुल्लाह गुरबाज हो सकते हैं। इसके अलावा अन्य कोई बदलाव टीम में होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वैभव अरोड़ा होंगे, जबकि पहले गेंदबाजी आने पर रिंकू सिंह या वेंकटेश अय्यर बाहर बैठ जाएंगे।

    केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

    रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती (इम्पैक्ट – वैभव अरोड़ा)

    वहीं, अगर बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो टीम में एक बदलाव हो सकता है। विजयकांत वियास्कंथ की जगह मयंक मार्कंडे को मौका मिल सकता है, क्योंकि उनको स्पिन का थोड़ा अनुभव है। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी टीम में बने रह सकते हैं, जो लंबे समय के बाद खेले थे। ऐसे में मयंक अग्रवाल को मौका मिलने का चांस नहीं है। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टी नटराजन ही खेलते हुए नजर आएंगे।

    एसआरएच की प्लेइंग इलेवन

    ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मयंक मार्कंडे (इम्पैक्ट प्लेयर – टी नटराजन)

    Share:

    देवास कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, 18 पटवारी सहित 2 बाबू की सेवा समाप्त

    Tue May 21 , 2024
    देवास। देवास (dewas) जिला कलेक्टर (collector) ऋषव गुप्ता (rishav gupta) ने मुआवजा वितरण (compensation distribution) में वित्तीय (financial) अनियमितता करने वाले 18 पटवारियों (patwaris) सहित दो बाबू (babus) की सेवा समाप्ति (terminated) के आदेश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास कलेक्टर ने देवास जिले में फसलक्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता करने पर 18 पटवारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved