• img-fluid

    चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्टॉक मार्केट के लिए दिए अहम संकेत

  • May 20, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) ने शेयर मार्केट को लेकर बड़े संकेत दे दिए हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि नतीजों के बाद स्टॉक मार्केट (stock market) में तेजी से बढ़त देखी जाएगी। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नतीजों के बाद शेयर मार्केट में तेजी आने की संभावनाएं जता चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में सोमवार को 5वें चरण का मतदान जारी है। 4 जून को मतगणना होगी।

    पीएम मोदी ने कहा कि देश की प्रतिष्ठा में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने अधिकतम आर्थिक सुधार किए हैं। उद्यमिता समर्थक नीतियां अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा बल देती हैं। हमने 25 हजार से यात्रा शुरू की थी, 75 हजार पर पहुंचे हैं। इससे दुनिया में हमारी प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।’



    पीएम ने देश के नागरिकों से भी रिस्क लेने की क्षमता बढ़ाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, ‘दूसरा, जितने ज्यादा सामान्य नागरिक इस फील्ड में आते हैं, इससे इकोनॉमी को बहुत बड़ा बल मिलता है। मैं तो चाहता हूं कि हर नागरिक के मन में रिस्क टेकिंग कैपेसिटी बढ़नी चाहिए। यह बहुत जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘जिस दिन चुनाव का रिजल्ट आएगा। आप सभी के घर में देखना कि भारत में स्टॉक मार्केट में उनके प्रोग्रामिंग वाले सारे थक जाएंगे।’

    इस दौरान पीएम मोदी ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि HAL तेजी से बढ़ा रहा है और उसने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। इसे लेकर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘सोचिए वो लोग कर्मचारियों के बीच डर पैदा करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन देखिए HAL कितना बढ़िया काम कर रही है।’

    शेयर मार्केट पर क्या बोले थे शाह
    एनडीटीवी से बातचीत में शाह ने कहा था, ‘स्टॉक मार्केट में गिरावट के तार चुनाव से नहीं जोड़े जाने चाहिए, लेकिन अगर फिर भी ऐसी अफवाह है तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि 4 जून से पहले (शेयर) खरीद लें। यह आगे बढ़ेगा।’ उन्होंने स्थिर सरकार को लेकर कहा, ‘इसलिए मैं कह रहा हूं कि हम 400 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं और एक स्थिर मोदी सरकार सत्ता में होगी। ऐसे में शेयर मार्केट निश्चित ही ऊपर जाएगा।’

    Share:

    IPL 2024: क्या होगा अगर प्लेऑफ मैच में बारिश हो, जानें कैसे होगा फाइनल टीम का फैसला

    Mon May 20 , 2024
    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के सारे लीग मैच खत्म हो चुके हैं. प्लेऑफ की रेस भी खत्म हो चुकी है और चारों टीमों के नाम सामने आ गए. रविवार 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराया जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. कोलकाता, हैदराबाद, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved