• img-fluid

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, विदेश मंत्री की भी गई जान

  • May 20, 2024


    तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है. उनके साथ-साथ विदेश मंत्री की भी जान चली गई है. ईरानी मीडिया ने दावा किया कि दोनों की मौत हो चुकी है और हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है. बता दें कि अजरबैजान के घने और पहाड़ी इलाके में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इसी हेलिकॉप्टर में इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य अफसर सवार थे.

    ईरान (iran) में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (president Ibrahim Raisi) को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर (helicopter ) के क्रैश (crash) होने की खबर ने दुनियाभर में हलचल मचा दी. हालांकि अब ईरान ने दुर्घटना की खबरों को ‘अफवाह’ करार दिया है. ईरानी समाचार एजेंसी ने बताया कि हेलीकॉप्टर को पूर्वी अजरबैजान (azerbaijan) में कोहरे के कारण हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी. हालांकि बचाव दल अब तक उन्हें नहीं ढूंढ पाया है.


    ईरानी समाचार एजेंसी तस्‍नीम के मुताबिक, राष्ट्रपति रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्‍टर थे, जिनमें से दो मंत्रियों और अधिकारियों को लेकर ‘अपने डेस्टिनेशन पर सुरक्षित पहुंच गए’. वहीं रईसी के हेलिकॉप्टर की घने कोहरे के कारण हार्ड लैंडिंग करानी पड़ी.

    राष्ट्रपति रईसी तक क्यों नहीं पाए ईरानी सेना के जवान
    ऐसे में सवाल उठ रहा है कि राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश का लोकेशन भी पता चल गया है, तो फिर ईरानी सेना उनके पास अब तक क्यों नहीं पहुंच पाई है. दरअसल पूर्वी अजरबैजान में जिस जगह पर उस हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है, वह पहाड़ी इलाका है. वह जगह भारत के सियाचिन की तरह ही बेहत दुर्गम बताई जाती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उस जगह का मौसम भी बेहद खराब है और घने कोहने के कारण बचाव दल के जवानों को उस जगह तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ईरानी एजेंसी रेड क्रिसेंट ने बताया कि उसने इस क्षेत्र में 40 अलग-अलग बचाव दल तैनात किए हैं. ये बचावकर्मी घने कोहरे सहित मुश्किल हालात में उस हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं, जो ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित कई लोगों को ले जा रहा था.

    फ़ार्स समाचार एजेंसी ने ईरान के पूर्वी अजरबैजान इलाके में तैनात रेड क्रिसेंट के प्रमुख के हवाले से कहा कि बचाव दल को उस जगह भेजा जा रहा है, जहां से तुर्की के ड्रोन ने तेज गर्मी निकलती देखी थी. माना जा रहा है कि उसी जगह पर राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है.

    उधर तुर्की ने बताया कि ईरानी अधिकारियों के अनुरोध पर उसने लापता हेलीकॉप्टर की खोज में मदद के लिए एक ड्रोन, हेलीकॉप्टर, वाहन और एक बचाव दल को तैनात किया है. तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने संभावित क्रैश साइट का एक वीडियो भी जारी किया है. यह वीडियो अकिंसी ड्रोन से लिया गया है, जिसने उस जगह से ‘तेज गर्मी निकलती’ देखी है.

    राष्टपति रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में कौन-कौन थे सवार?
    ईरानी समाचार एजेंसी तस्नीम ने बताया कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ उस हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती, तबरीज़ की शाही इमाम मोहम्मद अली अलहाशेम के साथ-साथ एक पायलट, को-पायलट, चालक दल प्रमुख, सुरक्षा प्रमुख और एक सुरक्षा गार्ड सवार थे.

    Share:

    पीएम मोदी पर जनता का भरोसा नहीं, शरद पवार बोले- 50 फीसदी सीटों पर जीत रही MVA

    Mon May 20 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । एनसीपी (शरद) के अध्यक्ष शरद पवार (President Sharad Pawar)ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi)का विश्वास इस बार डगमगा गया है इसीलिए वह महाराष्ट्र (Maharashtra)पर ज्यादा फोकस (more focus)कर रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि इस बार महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में कम से कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved