• img-fluid

    स्वाति मालीवाल मामले में शिवराज सिंह चौहान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले पूर्व CM

  • May 19, 2024

    भोपाल: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले (Rajya Sabha MP Swati Maliwal case) में सियासत गरमाई हुई है. मध्य प्रदेश के पूर्वी मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा है कि स्वाति मालीवाल मामले पर आप चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल को इस पर जवाब देना चाहिए. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आम आदमी पार्टी ‘अहंकारी आदमी पार्टी’ बन गई है. अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि अगर एक महिला जो आपकी पार्टी से राज्यसभा सदस्य है, उसके साथ आपके लोगों ने मारपीट की है तो क्यों नहीं बोल रहे हैं?”

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”आप के लोगों ने एक बेटी के साथ, एक बहन के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. जो खबरे हैं वो तो आश्चर्यचकित कर देने वाली है. न केवल मौखिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी हमला किया गया. आप अपने सांसद को न्याय देने के बजाय आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. महिला का अपमान भारतीय संस्कृति और संस्कारों में कहां है? केजरीवाल जी, आपको याद रखना चाहिए कि यह भारत है, जहां द्रौपदी का अपमान हुआ था तो महाभारत हो गया था और दुर्व्यवहार करने वालों के पूरे वंश का अंत हुआ था.”


    मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता ने आगे कहा, ”केजरीवाल अहंकार से भरे व्यक्ति हैं. केजरीवाल जी न तो आप बचेंगे और न ही आपकी पार्टी बचेगी. नौटंकी कैसी है. झगड़ा आपका है, आपके घर का और परिवार का है और प्रदर्शन करने हमारे यहां आ रहे हो. ईमानदारी का चोला पहन कर राजनीति में आए लेकिन बेईमान हो आप. आप का भला नहीं होने वाला है. ये अहंकार और बेईमानी आप को ले डूबेगी.”

    Share:

    जीतू पटवारी ने उठाया जानलेवा दवाओं की बिक्री का मुद्दा, लगाए ये आरोप

    Sun May 19 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Madhya Pradesh Congress President Jitu Patwari) ने देश और प्रदेश में जानलेवा दवाओं की बिक्री का मुद्दा (issue of sale of deadly drugs) उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 7 महीने में 10 मामले सामने आ चुके हैं. बच्चों के 6 कफ सिरप में जानलेवा केमिकल डाई-एथिलीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved