जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि राजस्थान के अखबारों में (In Rajasthan Newspapers) किसानों की जमीन नीलाम करने के (To auction Farmers’ Land) छपे विज्ञापन (Advertisement published) से “मोदी की गारंटी” का सच उजागर हो गया (Reveals the Truth of “Modi’s Guarantee”) । अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले में किसानों की जमीन नीलामी का अखबारों छपा विज्ञापन ट्वीट कर मोदी की गारंटी के सच को उजागर किया है। उन्होंने कहा-इस किसान विरोधी भाजपा ने झूठे वादे कर सरकार बना ली, पर इन्हें किसानों की कोई परवाह नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा-राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के अखबारों में किसानों की जमीन नीलाम करने के लिए छपे ये विज्ञापन “मोदी की गारंटी” की सच्चाई उजागर कर रहे हैं। भाजपा ने राजस्थान में अपने घोषणा पत्र के पेज संख्या 42 पर वादा किया था कि किसानों की जमीन नीलामी रोकना सुनिश्चित करने की बात कही थी, परन्तु राजस्थान में किसानों की जमीन नीलामी की जा रही है। इस किसान विरोधी भाजपा सरकार ने झूठे वादे कर सरकार बना ली पर इन्हें किसानों की कोई परवाह नहीं है। हमारी सरकार ने कृषि ऋण राहत आयोग बनाया था पर नई सरकार ने उसे भी क्रियाशील नहीं किया है।
नवंबर 2020 में हमारी सरकार ने विधानसभा से बिल पास कर प्रावधान किया था कि किसानों की 5 एकड़ कृषि भूमि नीलाम नहीं होगी। राज्यपाल ने यह बिल केन्द्र सरकार से अनुमोदन के लिए भेज दिया था परन्तु अभी तक इसे केन्द्र सरकार से अनुमोदन नहीं मिला है। इसी वजह से 20 जनवरी 2022 को हमारी सरकार ने प्रशासनिक आदेश के माध्यम से उस समय कुछ बैंकों द्वारा शुरू की गई कृषि भूमि नीलामी पर रोक लगाई थी।
गहलोत ने लिखा-मुख्यमंत्री भजनलाल जी को नवंबर 2020 को विधानसभा में पारित हुए बिल का अविलंब केन्द्र सरकार से अनुमोदन करवाना चाहिए जिससे किसानों को राहत मिल सके। गहलोत ने कहा-मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि अविलम्ब आदेश देकर किसानों की भूमि की नीलामी रोककर किसानों को राहत दी जाए और आगे नीलामी ना हो सके इसके पुख्ता इंतजाम हों।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved