लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को लेकर पीएम ने कहा कि कांग्रेस दिशाहीन है. I.N.D.I.A अलायंस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनका गठबंधन अपना नेता भी तय नहीं कर पा रहा है. वह अपना एजेंडा तक भी तय नहीं कर पा रहे हैं. पीएम ने कहा कि इस गठबंधन के लोगों को लगता है कि पीएम का विरोध करना और पीएम को गाली गलौज करना उनको लोकसभा चुना जीत देगा.
पीएम मोदी ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के लोग यह नहीं बता पा रहे हैं कि कौन सा नेता होगा जो देश चलाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इस गठबंधन के लोग 5 साल में पांच प्रधानमंत्री लाने की बात कर रहे हैं. 5 साल में पांच प्रधानमंत्री इतने बड़े देश को समझ ही नहीं पाएंगे. कांग्रेस का एजेंडा यह नहीं है कि वह कितनी सीट जीतेंगे, कांग्रेस का एजेंडा यह है की पीएम मोदी 400 पार सीट कर पाएंगे या नहीं.
पीएम ने कहा कि मैंने देश के लगभग हर राज्य का भ्रमण किया है और मैं देख रहा हूं कि हर जगह बीजेपी की आंधी आई हुई है. देश की जनता बहुत ही आराम से हमें 400 सीट दिलवाने वाली है. भारतीय जनता पार्टी हर देश में है और इस बार हम हैट्रिक लगाने वाले हैं. देश की जनता ने तय कर लिया है कि बीजेपी को 400 पर करवाना है. भारतीय जनता पार्टी भी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है और एनडीए भी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी.
आंध्र प्रदेश तेलंगाना की सीटों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां की सीट सरप्राइज देने वाली है. केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सभी सीटों में ऐतिहासिक परिवर्तन दिखने वाला है. पूरे देश के चुनाव हो या राज्य के चुनाव भाजपा सरप्राइज देने वाली है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे चुनाव का नैरेटिव एक ही है और वह है फिर से एक बार मोदी सरकार. अबकी बार 400 पार. विपक्ष लोगों के बीच में रहने के लिए बार-बार खेल कर रहा है, लेकिन वह लोग लोगों तक अपनी बात पहुंचा नहीं पा रहे हैं.
जनता का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है. तीसरी बार सरकार बनाने का मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं है बल्कि यह प्रेशर तो इंडिया अलायंस में है. उनका अलायंस बन ही नहीं पा रहा है. इस पूरे चुनाव में किसी की तीखी भाषा में अगर कहीं सुनी है तो वह केरल के वायनाड में सुनी है. वायनाड में कांग्रेस की बहुत ही बुरी तरह से आलोचना की जा रही है.
कांग्रेस के सरकार में आने के बाद राम मंदिर के फैसले को पलटने वाली बात पर पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा बयान नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. यह बयान कांग्रेस के सलाहकार का है. यह सलाहकार कांग्रेस के साथ 30 सालों से काम कर रहे हैं. उन लोगों ने यह तय किया है कि कि हम रामलाल को वापस टेंट में भेज देंगे. वोट बैंक के राजनीति के लिए कुछ भी कर लेना यह तो कांग्रेस की पुरानी आदत है.
लालू प्रसाद यादव के मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने वाली बात पर पीएम ने कहा कि लाल यादव का कहना है कि वह एससी, एसटी और ओबीसी तीनों का ही पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को देना चाहिए है. संविधान सभा ने गंभीर चर्चा करते हुए यह कहा था कि इस देश में धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. बाबा साहेब के अंबेडकर के भी विचार धर्म के के नाम पर आरक्षण देने के नहीं रहे हैं. जवाहरलाल नेहरू का भी यही कहना था, लेकिन राजनीति की भूख ने इन्हें इतना नीचे गिरा दिया है कि वह जनता को धर्म के आधार पर बांट रहे हैं.