• img-fluid

    सिरपुर में पहला चरण पूरा, अब मालवा मिल व खजराना में अंडरग्राउंड बिजली

  • May 19, 2024

    • खंभे और ऊपर जाते तार से मिलेगी मुक्ति

    इन्दौर। बिजली के सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर इंदौर शहर में लगे हैं इसे बढ़ाने का क्रम लगातार जारी है अब बिजली कंपनी ने एक और नवाचार करते हुए बिजली के तार खभों की लाइन को अंडरग्राउंड करने की कवायद शुरू कर दी है। प्रयोग के तौर पर सिरपुर झोन की 1200 उपभोक्ताओं के यहां पहले चरण का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। अब जल्द ही मालवा मिल और खजराना क्षेत्र में अंडरग्राउंड बिजली की लाइन डाली जाएगी।


    इंदौर शहर में तकरीबन 260000 उपभोक्ताओं के यहां बिजली के स्मार्ट मीटर लगाई जा चुके हैं। यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी जो अलग-अलग चरणों में पूरी होगी इसी प्रकार बिजली के अंडरग्राउंड लाइन डालने का काम भी इंदौर में शुरू हो चुका है। प्राथमिक के तौर पर सिरपुर झोन के चंदन नगर एवं समिति के तकरीबन 1200 उपभोक्ताओं के यहां अंडरग्राउंड बिजली लाइनों का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है कार्यपालन यांत्री योगेश अठनेरे ने बताया कि पांच ट्रांसफार्मर की सप्लाई अंडरग्राउंड की जा रही है, जिसमें से तीन ट्रांसफार्मर के उपभोक्ता के यहां काम पूरा हो चुका है दो ट्रांसफार्मर के उपभोक्ताओं के यहां कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। एमडी अमित तोमर ने बतारा कि अब शहर के मालवा मिल और खजराना बिजली उपभोक्ताओं के यहां अंडरग्राउंड बिजली की कवायद शुरू हो गई है। झोन से रिपोर्ट बुलाई जा रही है इस पर मंथन होने के बाद यहां पर चयनित उपभोक्ताओं के यहां अंडरग्राउंड बिजली की लाइन डालने का काम शुरू हो जाएगा।

    Share:

    शारजाह फ्लाइट भी देर रात एक घंटे देरी से हुई रवाना

    Sun May 19 , 2024
    इंदौर। इंदौर से जुड़ी उड़ानों के लेट होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल रात फिर इंडिगो एयर लाइंस की दिल्ली से इंदौर आकर वापस जाने वाली फ्लाइट ढाई घंटे लेट रही। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर शारजाह जाने वाली उड़ान भी देर रात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved