img-fluid

IPL 2024: यश दयाल को आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन का मिला पुरस्कार, कप्तान ने किया विशेष काम

May 19, 2024

बेंगलुरु। तेज गेंदबाज यश दयाल ने आखिरी ओवर में जिस तरह बाजी पलटी और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ना सिर्फ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि प्लेऑफ का टिकट भी पक्का कराया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस यश दयाल के इस प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने यश की जमकर सराहना की और खुद को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी उनके नाम कर दिया।

आरसीबी को 19 ओवर के बाद क्वाविलफाई करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी जबकि मुकाबले में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने यश दयाल पर भरोसा जताया और पारी के आखिरी ओवर में गेंद थमाई। पहली गेंद पर धोनी ने फाइन-लेग पर जोरदार शॉट खेला और 110 मीटर का छक्का लगाया। अब टीम को पांच गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन अगली ही गेंद पर धोनी स्वप्निल सिंह के हाथों कैच आउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर आए। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। अब तीन गेंदों पर टीम को 11 रनों की जरूरत थी। चौथी गेंद पर शार्दुल ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला और एक रन चुराया। अब चेन्नई को क्वालिफाई करने के लिए दो गेंदों में 10 रनों की दरकार थी। क्रीज पर जडेजा पहुंचे। दयाल ने ओवर की अंतिम दोनों गेंद डॉट डाली और जडेजा कोई भी रन नहीं बना सके। इसी के साथ आरसीबी ने सीजन का लगातार छठा मैच जीत लिया।

डुप्लेसिस ने मैच के बाद कहा, मैं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यश दयाल को देना चाहूंगा। उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वो अविश्वसनीय थी, उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए। तेज गेंदबाजी के साथ जाना हमेशा अच्छा विकल्प होता है और आपको अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखना चाहिए तथा इसका आनंद लेना चाहिए। इसी चीज के लिए ही आपको ट्रेनिंग दी जाती है। पहली गेंद पर यॉर्कर ने काम नहीं किया और इसके बाद वह पेस ऑफ पर गया और उसे मदद मिली।
डुप्लेसिस ने कहा कि यह रात टीम के लिए अविश्वसनीय है और जिस पिच पर उन्होंने बल्लेबाजी की वो काफी कठिन थी। डुप्लेसिस ने कहा कि पहले वह और कोहली सोच रहे थे कि इस पिच पर 140-150 रन काफी होंगे। उन्होंने कहा, यह शानदार अनुभव रहा। मुझे लगता है कि मैंने सबसे कठिन पिच पर बल्लेबाजी की। बारिश के बाद उतरने पर मैं और कोहली 140-150 रन के बारे में सोच रहे थे। अंपायर के बीच जो बात हुई थी उसमें यह बात निकली कि पिच पर काफी बारिश हुई है और जब हम वापस मैदान पर उतरे तो मैंने मिचेल सैंटनर से कहा कि यह रांची की पांचवें दिन वाली पिच हो गई है जिसमें 200 रन बनना मुश्किल है।

Share:

शहर की 531 कॉलोनियों में सम्पत्ति कर और कचरा शुल्क की दरें बढ़ाईं

Sun May 19 , 2024
– पिछले साल एमआईसी में मंजूर हुआ था प्रस्ताव – इस साल से वसूलेंगे बढ़ी हुई दर से – सबसे ज्यादा कॉलोनियां वार्ड क्रमांक 50 की इन्दौर। पिछले साल नगर निगम ने शहर की 531 कालोनियों में सम्पत्ति कर और कचरा प्रबंधन शुल्क की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव एमआईसी में मंजूर किया था और गत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved