• img-fluid

    रेलवे के इस शेयर में हफ्ते भर में आई 17 फीसदी की तेजी, 205 रुपये तक जा सकता है भाव!

  • May 19, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मल्टीबैगर स्टॉक इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation) के शेयर इस हफ्ते जबरदस्त फोकस में रहे। रेलवे के इस शेयर (Share) ने इस हफ्ते अपने निवेशकों (Investors) को 17 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया। जबकि बीते 1 महीने के दौरान रेलवे के इस स्टॉक में 22 पर्सेंट से अधिक की बढ़ोतरी हुई। वहीं, आईआरएफसी के इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को साल भर में 411 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि कल यानी 18 मई, शनिवार के दिन स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान आईआरएफसी के शेयर BSE पर 2.61 पर्सेंट बढ़कर 173.20 रुपये पर बंद हुए। आइए जानते हैं इस स्टॉक पर क्या है एक्सपर्ट की राय क्या है।

    205 रुपए तक जाएगा भाव
    इक्विटी फर्म चॉइस ब्रेकिंग के रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता कहते हैं कि, “शेयर का मौजूदा प्राइस आगे जाने और तेजी का संकेत देती है। निवेशक बाजार में गिरावट आने पर आईआरएफसी के शेयरों की खरीदारी 161 रुपये के स्तर पर कर सकते हैं। देवेंद्र मेहता के अनुसार, आईआरएफसी के शेयरों का भाव निकट भविष्य में 190 रुपये से लेकर 205 रुपये तक जा सकता है।


    इस दिन आएंगे कि तिमाही नतीजे
    इसी बीच आईआरएफसी के मार्च तिमाही के नतीजे 20 मई, सोमवार को घोषित होने वाले हैं। कंपनी के बोर्ड मेंबर्स इस दिन 31 मार्च, 2024 को समाप्ति तिमाही के परिणामों पर विचार करेंगे। इस दिन बोर्ड मेंबर्स फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड की भी सिफारिश कर सकती है।

    कुछ ऐसा है शेयरों का परफॉर्मेंस
    अगर आईआरएफसी के शेयरों की बात करें तो इसके 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 192.80 रुपये है। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 31.20 रुपये है। वहीं, कंपनी ने शेयरों का अपर प्राइस बैंड 207.80 रुपये जबकि लोअर प्राइस बैंड 138.60 रुपये तय कर रखा है। बता दें कि कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,26,346.52 करोड रुपये है।

    Share:

    देश के 140 करोड़ लोग ही मेरे वारिस, मोदी ने दिल्‍ली की रैली में विपक्ष पर कसा तंज, बताया विकास में बाधा

    Sun May 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। सियासत के रण (political battles)में दिल्ली(Delhi) को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को अपने तरकश (quiver)के सभी तीर चलाए। इस दौरान पीएम ने कच्ची कॉलोनी (Kachchi Colony)में हो रही रजिस्ट्री के नाम पर बड़े वर्ग को लुभाया। साथ ही जहां झुग्गी वहीं मकान योजना का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved