• img-fluid

    स्वाति मालीवाल का AAP पर पलटवार, कहा- 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को बता दिया BJP का एजेंट

  • May 18, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली सरकार (Delhi government) की मंत्री आतिशी (Minister Atishi) की प्रेसवार्ता के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद (Aam Aadmi Party (AAP) Rajya Sabha MP) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal.) ने एक और ट्वीट किया। स्वाति ने लिखा, पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को भाजपा का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने सच कबूल किया था और आज यूटर्न ले लिया।


    यह गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज खोल दूंगा, इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी ने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं। अपने लिए भी लड़ूंगी। जमकर चरित्र हनन करो, लेकिन वक्त आने पर सच सामने आएगा।

    इससे पहले स्वाति ने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी-अधूरी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा।

    छह संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया सीएस आवास पर स्वाति मालीवाल से मारपीट-अभद्रता मामले की एफआईआर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें गैर इरादतन हत्या की कोशिश समेत छह धाराएं लगी हैं।

    एफआईआर के अनुसार, स्वाति ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह 13 मई को सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर गईं थी। आरोप है कि तभी बिभव वहां पहुंचा और अपशब्द कहते हुए मारपीट की। दूसरी ओर शुक्रवार रात स्वाति ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।

    सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से डीपी हटाई :
    सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मालीवाल ने केजरीवाल की तस्वीर लगा रखी थी, जिसमें वह जेल में नजर आ रहे थे। अब स्वाति ने उसे हटाकर काली डीपी लगा दी है।

    Share:

    EVM-VVPAT मामले में सुनवाई करते भड़के CJI चंद्रचूड़ के उत्तराधिकारी, बोले- बस, बहुत हो गया

    Sat May 18 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (Next CJI) जस्टिस संजीव खन्ना (Justice Sanjeev Khanna) और जस्टिस दीपांकर दत्ता (Justice Dipankar Dutta) की पीठ शुक्रवार को EVM-VVPAT मामले में एक समीक्षा याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील की दलील पर जस्टिस खन्ना तब भड़क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved